मेरठ: मंदिर से 8 लाख की चोरी, घटना के बाद व्यापारियों में रोष, CCTV में दिखे चोर, 24 घंटे में चोरों ने की दो वारदातें

 मेरठ के सबसे पॉश मार्केट में पुलिस चौकी के पास एक बदमाश ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर ने शिव चौक पर डेढ़ साल से निर्माणाधीन मंदिर का दानपात्र काटकर करीब 8 लाख रुपए चुरा लिए। हालांकि, चौकी पर पुलिस भी मौजूद है।
 | 
MRT
सदर बाजार और आबूलेन जैसे शहर के व्यस्ततम इलाकों में बेखौफ बदमाश पुलिस की नाक के नीचे एक के बाद एक लूट और चोरी की वारदातों को खुलेआम अंजाम दे रहे हैं, लेकिन सदर बाजार थाना पुलिस पूरी तरह बेपरवाह है।READ ALSO:-मेरठ और मुजफ्फरनगर में बनेगा उत्तर प्रदेश का पहला डॉल्फिन रिसर्च सेंटर, बढ़ेगा परिवार
एक दिन पहले भी महिला से हुई थी लूट
खाकी की साख को इससे बड़ी चुनौती और क्या हो सकती है कि शुक्रवार को सदर क्षेत्र में इसी स्थान पर स्कूटी सवार बदमाशों ने महिला से लूट की थी, शनिवार रात शिव मंदिर का दानपात्र काटकर करीब 8 लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली गई।

 

घटना के बाद भी नहीं टूटी पुलिस की सुस्ती
साफ है कि पहली घटना के बावजूद पुलिस की सुस्ती नहीं टूटी और बदमाशों ने फिर सदर बाजार पुलिस की कार्यप्रणाली की पोल खोल दी। 24 घंटे में दो वारदात होने से व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा और वे एकत्र हुए और घटना पर रोष जताया।

 

सदर बाजार में शिव चौक पर करीब डेढ़ साल से शिव मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। शिव मंदिर के ठीक बगल में पुलिस चौकी है। मंदिर समिति ने वहां दानपात्र रखवा रखा है। जिसमें व्यापारी व अन्य श्रद्धालु अपनी इच्छानुसार धनराशि डालते रहते हैं। सदर व्यापार संघ के महामंत्री सुनील दुआ ने बताया कि दानपात्र में जमा धनराशि से शिव मंदिर में निर्माण कार्य कराया जा रहा है। 

 

पांच लाख के नुकसान का अनुमान 
दानपात्र पिछले सवा साल से नहीं खोला गया था। जिसके चलते दानपात्र में करीब पांच लाख रुपये जमा रहे होंगे। शनिवार रात बदमाशों ने कटर से दानपात्र को काट दिया और पूरी धनराशि चोरी कर ली। रविवार सुबह सात बजे जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो दानपात्र कटा देख उन्होंने घटना की जानकारी व्यापार नेताओं को दी। जिसके बाद सदर बाजार के व्यापार नेता मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। 

 

व्यापारियों ने घटना पर रोष जताते हुए बदमाशों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। थाना प्रभारी शशांक द्विवेदी ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि बदमाश को गिरफ्तार कर पूरी नकदी बरामद कर ली जाएगी। इस दौरान सदर बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष विशाल आनंद, कोषाध्यक्ष अमित सिंघल, सदर शिव चौक-हनुमान चौक सेवा समिति के अध्यक्ष रवि माहेश्वरी, महामंत्री रवि खन्ना, जीतू नागपाल और शैंकी वर्मा मौजूद रहे।

 

CCTV में दिखा एक संदिग्ध, पकड़ा गया
सदर बाजार थाना पुलिस ने शिव मंदिर के दानपात्र से नकदी चोरी करने वाले बदमाशों की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें एक संदिग्ध नजर आया। वह करीब आधे घंटे तक मंदिर के अंदर रहा। पुलिस ने फुटेज के जरिए संदिग्ध की पहचान कर उसे पकड़ लिया। थाना प्रभारी का कहना है कि अभी पूछताछ चल रही है। जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।

 KINATIC

रोडवेज की महिला कर्मचारी से झुमके लूटे
शुक्रवार को स्कूटी सवार दो बदमाशों ने शिव मंदिर से करीब 50 मीटर दूर हनुमान मंदिर के पास रजबन बड़ा बाजार निवासी यशोदा देवी से झुमके लूट लिए। बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए हैं, लेकिन पुलिस अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।