मेरठ : पेशाब कांड के पीड़ित की हत्या में 7 के खिलाफ केस दर्ज, पोस्टमार्टम में मौत का कारण नहीं हुआ स्पष्ट

 पेशाब कांड के शिकार रितिक की मौत के मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि उसके पिता की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है।
 | 
MRT
मेरठ में पेशाब कांड के शिकार रितिक की मौत के मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि उसके पिता की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। Read also:-उत्तर प्रदेश में गहरा सकता है बिजली संकट, निजीकरण के खिलाफ बिजली विभाग के कर्मचारी करेंगे विरोध प्रदर्शन
मेरठ के गंगानगर क्षेत्र के गंगा विहार कॉलोनी निवासी करन सिंह ने मेडिकल थाने में दी तहरीर में बताया था कि सोमवार को वह ड्यूटी पर थे। दोपहर करीब दो बजे जागृति विहार सेक्टर-4 निवासी युवराज, सेक्टर-3 निवासी राहुल और सोनू पहाड़ी उनके बेटे रितिक को घर से बुलाकर कार में ले गए। 

 

उस समय रितिक की मां ममता घर पर थीं। रात करीब डेढ़ बजे राहुल ने अपने मोबाइल से कॉल करके बताया कि रितिक की हालत खराब है। वह मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती है। वह पत्नी के साथ पहुंचे तो रितिक का नीला शव मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में स्ट्रेचर पर रखा था। 

 

करन सिंह का आरोप है कि पिछले साल मेडिकल थाना क्षेत्र में उनके बेटे का अपहरण कर लाठी-डंडों और बेल्ट से बुरी तरह पीटा गया था। आरोपियों ने उसके मुंह में तमंचा ठूंस दिया था। उस पर पेशाब भी किया था। इस संबंध में उन्होंने आशीष मलिक, मोहित ठाकुर, अवि शर्मा और राजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। 

 KINATIC

परिजनों का आरोप है कि युवराज, राहुल और सोनू पहाड़ी ने मिलकर उनके बेटे की हत्या की है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।