कांवड़ यात्रा : बहुत जरुरी काम हो तो ही घर से निकलें, दिल्ली-दून हाईवे पर निजी वाहनों के प्रवेश पर भी रोक

दिल्ली-दून हाईवे और मेरठ पर कांवड़ियों (Kanwar Yatra 2024) की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने हाईवे पर निजी वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी है। ऑटो और ई-रिक्शा की आवाजाही पर पहले से ही रोक थी। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि शहर में कांवड़ियों की संख्या बढ़ने के बाद यह फैसला लिया गया है। 
 | 
KANWAR YATRA
दिल्ली-दून हाईवे और शहर में कांवड़ियों की संख्या बढ़ गई है। इसलिए शहर के लोगों से अपील है कि वे जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलें। क्योंकि शहर के अंदर दिल्ली-दून हाईवे और दिल्ली, गढ़ और हापुड़ रोड पर चार पहिया वाहनों का संचालन भी बंद कर दिया गया है। ऑटो और ई-रिक्शा पहले ही बंद किए जा चुके हैं। READ ALSO:-कांवड़ यात्रा : मेरठ में हाईटेंशन तार से टकराई कांवड़, जोरदार धमाके के बाद करंट से सात कांवड़िए झुलसे

 

शहर के अंदर और दिल्ली हाईवे के एक तरफ सिर्फ दो पहिया वाहन ही चल सकेंगे। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी पास वाले वाहन यानी दूध, ब्रेड, सब्जी, फल, अखबार और इमरजेंसी सेवाएं जैसे डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ और प्रशासनिक कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों का संचालन पहले की तरह जारी है। 

 

उक्त वाहन शहर के अंदर और हाईवे पर एक तरफ से आ-जा सकेंगे। फिलहाल तेजगढ़ी से आगे गढ़मुक्तेश्वर तक दोनों तरफ वाहनों का संचालन हो रहा है। बिजली बंबा चौकी से आगे हापुड़ रोड पर एक तरफ दोनों तरफ से वाहनों का संचालन जारी रहेगा। READ ALSO:-कांवड़ यात्रा : मेरठ में हाईटेंशन तार से टकराई कांवड़, जोरदार धमाके के बाद करंट से सात कांवड़िए झुलसे

 

सोमवार को डाक कांवड़ियों की संख्या बढ़ने के बाद दिल्ली-दून हाईवे पर लगातार हादसे हो रहे हैं। इसके चलते मंगलवार सुबह से हाईवे पर हल्के वाहनों पर भी रोक लगा दी गई। भारी वाहन और व्यवसायिक वाहनों को पहले ही रोक दिया गया था। ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी पास वाले वाहनों को हाईवे के एक तरफ चलने दिया जाएगा। 

 

दोपहिया वाहन भी चल सकेंगे। इसी तरह शहर के अंदर दिल्ली रोड पर मोदीपुरम से परतापुर इंटरचेंज तक सभी वाहनों को रोक दिया गया। गढ़ और हापुड़ रोड पर हल्के निजी वाहन भी नहीं चलेंगे। सिर्फ दोपहिया वाहन ही चलते रहेंगे। 

 KINATIC

बता दें कि शहर के अंदर ई-रिक्शा और ऑटो पहले ही रोक दिए गए हैं। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि शहर में कांवड़ियों की संख्या बढ़ने के बाद यह फैसला लिया गया है। इमरजेंसी सेवा वाले वाहनों को बिना पास के भी जाने दिया जाएगा। पास वाले वाहनों का संचालन यथावत जारी रहेगा। 

 whatsapp gif

रात 12 बजे से सुबह पांच बजे तक पास वाले भारी वाहन चलेंगे एसपी ट्रैफिक ने बताया कि डीजल-पेट्रोल, गैस और दूध के टैंकर, जिनके लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से पास जारी किए गए हैं। ऐसे सभी वाहन रात 12 बजे से सुबह पांच बजे तक चलेंगे। इसके बाद उक्त वाहनों का संचालन बंद कर दिया जाएगा। डाक कांवड़ आंदोलन के चलते उक्त वाहनों के संचालन पर पूरे दिन रोक लगाई गई है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।