वंदे भारत एक्सप्रेस के नाश्ते में मिले कीड़े, मेरठ से लखनऊ जा रही थी ट्रेन, यात्री ने वीडियो शेयर कर कहा-3 पैकेट में निकले कीड़े, IRCTC से की शिकायत

मेरठ से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन का एक वीडियो सामने आया है। ट्रेन में सोमवार को यात्रियों को जो नाश्ता परोसा गया, उसमें कीड़े निकले। एक यात्री ने खराब नाश्ते का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर रेलवे से शिकायत की।
 | 
VANDE
मेरठ से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन का एक वीडियो सामने आया है। सोमवार को ट्रेन में यात्रियों को परोसे गए नाश्ते में कीड़े निकले। एक यात्री ने खराब नाश्ते का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर रेलवे से शिकायत की है।Read also:-ज़ेप्टो ने महिला को भेजा गर्भनिरोधक गोली का नोटिफिकेशन, इंटरनेट पर भड़के लोग....

 

एक्स पर यह वीडियो पोस्ट करते हुए देवेंद्र सिंह ने लिखा कि वंदे भारत ट्रेन में मेरठ से लखनऊ तक के सफर के दौरान खाने में कीड़े निकले हैं। चार पैकिंग में से तीन में कीड़े निकले हैं। देवेंद्र ने इसकी शिकायत आईआरसीटीसी (IRCTC) से भी की है। यात्री द्वारा प्रसारित वीडियो के अनुसार, बरेली पहुंचने से पहले यात्रियों को नाश्ता परोसा गया। सूजी के उपमा में कीड़ा निकला है। वंदे भारत ट्रेन मेरठ से लखनऊ तक चलती है।

 


वंदे भारत का इन स्टेशनों पर है ठहराव
मेरठ के बाद इसका ठहराव मुरादाबाद, बरेली और फिर लखनऊ में है। ट्रेन सोमवार सुबह मेरठ से रवाना हुई थी। मुरादाबाद और बरेली के बीच यात्री नाश्ता कर रहे थे। इस पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। लिखा गया कि इतनी महंगी ट्रेन में यात्रियों की साफ-सफाई और स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। कीड़े वाला नाश्ता परोसा जा रहा है।

 

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आधुनिक है। वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से भारत में निर्मित है। यह भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है। यह ट्रेन इंजन रहित ट्रेन है। भारतीय ट्रेनों में अलग इंजन वाले कोच होते हैं, जबकि इस ट्रेन में ऐसा कोई कोच नहीं है। इसमें बुलेट या मेट्रो ट्रेन की तरह इंटीग्रेटेड इंजन है। इस ट्रेन में पूरी तरह से ऑटोमैटिक दरवाजे और एसी कोच हैं।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।