हापुड़: सऊदी से लौटे पति को पत्नी ने दी 55 टुकड़े कर ड्रम में जमा देने की धमकी, पुलिस से मांगी सुरक्षा
मेरठ हत्याकांड का हवाला देते हुए दी खौफनाक चेतावनी, डरा-सहमा पति घर छोड़ने को हुआ मजबूर, पुलिस जांच में जुटी
Updated: Apr 13, 2025, 20:10 IST
|

सऊदी अरब से लौटे एक पति ने अपनी पत्नी पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। सऊदी अरब से लौटे इस व्यक्ति ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। उसका कहना है कि उसकी पत्नी ने उसे हाल ही में मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में हुए हत्याकांड की तरह 55 टुकड़े कर ड्रम में फ्रीज करने की धमकी दी है। इस धमकी से डरा हुआ पति कई दिनों से घर नहीं गया है।READ ALSO:-लाखों एकड़ वक्फ जमीन पर कब्जा, कार्रवाई से विपक्ष बौखलाया: जिनके पास वैध कागज नहीं, उन पर गरीबों के लिए बनेंगी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग, सीएम योगी का बड़ा बयान
पीड़ित ने बताया कि उसका विवाह वर्ष 2008 में हुआ था और उनके चार बच्चे हैं। वह मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। वर्ष 2019 में वह कमाने के लिए सऊदी अरब चला गया था और लगभग चार साल बाद जब वह वापस लौटा तो उसने अपनी पत्नी का व्यवहार अपने प्रति बहुत बदला हुआ पाया। पड़ोसियों ने भी उसे बताया कि उसकी गैरमौजूदगी में घर पर अनजान लोगों का आना-जाना बढ़ गया था।
जब उसने इस बारे में अपनी पत्नी से पूछा तो उसने उसे झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी। ससुराल वालों से बात करने पर भी उसे कोई सहयोग नहीं मिला। पीड़ित का कहना है कि कुछ दिन पहले उसने अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश की, जिस पर उसने हाल ही में ब्रह्मपुरी में हुए हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि वह भी उसकी हत्या करके उसके शव के 55 टुकड़े कर देगी और एक ड्रम में डालकर फ्रीज कर देगी।
पत्नी की इस धमकी से वह बुरी तरह से डर गया है और कई दिनों से अपने घर नहीं जा रहा है। उसने पुलिस से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। इस मामले में सीओ वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि उन्हें तहरीर प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
