उत्तर प्रदेश में रोजगार के अवसर; इस महीने मेरठ मंडल में लगेंगे 36 जॉब फेयर, इन कंपनियों में नौकरी पाने का मौका

 उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के बाद क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग मेरठ मंडल ने अक्टूबर में 36 रोजगार मेलों की योजना बनाई है। इनमें युवक-युवतियों को बेहतर नौकरी के अवसर मिलेंगे। रोजगार मेले में देश की नामी कंपनियों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
 | 
MRT
क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग मेरठ की ओर से अक्तूबर माह में 36 रोजगार मेले लगाए जाएंगे। इसके जरिए निजी क्षेत्र की कंपनियों में नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं को बेहतरीन अवसर मिलेगा। READ ALSO:-लखीमपुर : भाजपा विधायक ने कवि के हाथ से लिया माइक, बोले-मैं शराब पीता हूं तो पूरे समाज के सामने, किसी का खून नहीं;

 

मेरठ मंडल के क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग के अपर निदेशक शशि भूषण उपाध्याय के मुताबिक अक्तूबर माह में मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर और बागपत जिले में कुल 36 रोजगार मेले लगाए जाएंगे। इसमें युवक-युवतियां 10 से 12 हजार रुपये प्रतिमाह से लेकर 35 हजार रुपये प्रतिमाह तक वेतन वाली नौकरी पा सकते हैं। 

 

क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग के अपर निदेशक शशि भूषण उपाध्याय ने बताया कि मंडल भर के हर जिले में इस माह में हर बुधवार को रोजगार मेले लगाए जाएंगे। इनके अलावा प्रत्येक जिले में बड़े स्तर पर दो रोजगार मेले लगाए जाएंगे। मेरठ कार्यालय परिसर में लगने वाले रोजगार मेलों में 5 से 10 कंपनियों को आमंत्रित किया जाएगा। वर्तमान में मेरठ समेत मंडल के सभी जिलों में रोजगार संगम पर पंजीकृत युवाओं की संख्या करीब 7000 है। 

 

क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग के अपर निदेशक के अनुसार रोजगार मेले में बीमा और फार्मा क्षेत्र की कंपनियां होंगी। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों की कई कंपनियों के प्रतिनिधि होंगे। रोजगार मेले में 10वीं पास के लिए भी अवसर होंगे। ऐसे में पंजीकरण से वंचित युवाओं को रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण जरूर कराना होगा। 

 

रोजगार मेले में साक्षात्कार देने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। कंपनियां अपनी जरूरत के अनुसार रिक्त पदों के लिए युवाओं का चयन करेंगी। चयनित युवाओं को मौके पर ही ज्वाइनिंग लेटर दिया जाएगा।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।