UP : बेशर्मी की हदें पार : चलती बाइक पर अश्लील हरकत; पेट्रोल की टंकी पर लड़की, सीट पर लड़का…एक-दूसरे की बाहों में बाहें डाल बैठा कपल, Video वायरल
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के सिटी फॉरेस्ट के पास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक कपल चलती बाइक पर अश्लील हरकतें कर रहा है और वहां से गुजर रहे लोग उन्हें नीची निगाह से देख रहे हैं। अब पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लिया है और इस कपल की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
Aug 13, 2024, 13:19 IST
|
राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाजियाबाद में चलती बाइक पर खुलेआम अश्लील हरकतें करते एक कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 34 सेकेंड का यह वीडियो नंदग्राम थाना क्षेत्र के सिटी फॉरेस्ट राजनगर एक्सटेंशन का है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि इस रोड पर काफी ट्रैफिक है, लोग इस कपल की हरकतों को देख भी रहे हैं, इसके बावजूद ये दोनों बेशर्मी की हदें पार करते हुए बाइक चला रहे हैं। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले यह वीडियो वहां से गुजर रहे किसी राहगीर ने बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था।READ ALSO:-केंद्र सरकार का एक और बिल ठंडे बस्ते में, विरोध के बाद ब्रॉडकास्टिंग बिल होल्ड पर रखने का फैसला
अब गाजियाबाद पुलिस इस वीडियो के जरिए आरोपी कपल की पहचान करने की कोशिश कर रही है। इस वीडियो में शाम का नजारा दिख रहा है। दिल्ली-नोएडा में काम करने वाले लोग एलिवेटेड रोड के रास्ते अपने घर लौट रहे हैं। इसी बीच एक युवक और युवती भी बाइक पर विपरीत दिशा से गाजियाबाद से आ रहे हैं। युवक बाइक चला रहा है, लेकिन युवती उसके सामने विपरीत दिशा में मुंह करके बैठी हुई है। इस दौरान वह युवक के साथ अश्लील हरकतें कर रही है। लोग इन दोनों को ऐसी शर्मनाक हरकतें करते देख रहे हैं और अपनी नजरें झुकाकर वहां से जा रहे हैं।
गाजियाबाद: भाई अपनी जान के साथ - 2 दूसरे की जान ज़ोख़िम में डाल रहा है । हेलमेट तक नहीं पहना है । ये वायरल वीडियो राजनगर एक्सटेंशन रोड पर सिटी फॉरेस्ट के पास की बतायी जा रही है । ट्रेफ़िक पुलिस संज्ञान ले और करे इलाज एसे टंट बाजो का । #viralvideo #trendingvideo #upnews pic.twitter.com/tZmZTSsGuP
— ASHOK YADAV (@AshokYadavMedia) August 12, 2024
प्रेमियों की पहचान करने में जुटी पुलिस
संयोग से इस दौरान एक कार सवार व्यक्ति ने इस जोड़े का पीछा किया और अपने मोबाइल फोन के कैमरे से वीडियो बना लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। दरअसल, जिस तरह से यह जोड़ा बाइक चला रहा है और चलती बाइक पर अश्लील हरकतें कर रहा है, उससे दुर्घटना होने की आशंका है।
ऐसे में कई लोगों ने इस वीडियो को गाजियाबाद पुलिस को टैग कर आरोपी प्रेमी युगल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, वीडियो में दिख रहे लड़के-लड़की की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।