केंद्र सरकार का एक और बिल ठंडे बस्ते में, विरोध के बाद ब्रॉडकास्टिंग बिल होल्ड पर रखने का फैसला

पुराने मसौदे के मुताबिक सरकार यूट्यूबर्स पर नकेल कसने की तैयारी कर रही थी। साथ ही उस प्रसारण विधेयक के मसौदे में खबर देने वालों को भी प्रसारकों की श्रेणी में रखने का प्रावधान था। इसमें उनके लिए डिजिटल समाचार प्रसारण की एक श्रेणी बनाई जा सकती थी।
 | 
ASHWANI V
केंद्र सरकार का एक और बिल ठंडे बस्ते में चला गया है। सरकार ने ब्रॉडकास्टिंग बिल 2024 को होल्ड पर रखने का फैसला किया है। इसको लेकर सरकार ने कहा कि विचार-विमर्श के बाद इस बिल का नया ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। READ ALSO:-Bijnor : हिंदुस्तानियों नशा मुक्त भारत बनाओ अ​भियान से जुड़ने का आह्वान

 

आपको बता दें कि प्रसारण मंत्रालय ने इस बिल का ड्राफ्ट नवंबर 2023 में तैयार किया था। वहीं, जनता की टिप्पणी के लिए डेडलाइन 10 नवंबर 2023 थी। वहीं, बिल का दूसरा ड्राफ्ट इसी साल जुलाई में तैयार किया गया था। विपक्ष का कहना है कि संशोधित ड्राफ्ट बिल को संसद में रखने से पहले सरकार ने इसे कुछ चुनिंदा हितधारकों के साथ साझा किया है। आपको बता दें कि डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स और इंडिविजुअल कंटेंट क्रिएटर्स इस बिल का विरोध कर रहे थे। 

 


सुझाव के लिए डेडलाइन बढ़ाई गई 
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि हम ब्रॉडकास्टिंग बिल के ड्राफ्ट पर काम कर रहे हैं। इस बिल को 10 नवंबर 2023 को आम जनता के लिए पब्लिक डोमेन में रखा गया था। इस दौरान विभिन्न हितधारकों से सिफारिशें और टिप्पणियां प्राप्त हुईं। ऐसे में सरकार इस पर चर्चा कर रही है। 

 KINATIC

मंत्रालय ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, "सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय मसौदा विधेयक पर हितधारकों से लगातार परामर्श कर रहा है। फिलहाल मंत्रालय ने विधेयक तैयार करने के संबंध में लोगों से टिप्पणियां और सुझाव देने के लिए 15 अक्टूबर 2024 तक का अतिरिक्त समय दिया है। विस्तृत विचार-विमर्श के बाद नया मसौदा प्रकाशित किया जाएगा।" 

 whatsapp gif

विधेयक में ये हैं प्रावधान 
विधेयक के मौजूदा प्रावधानों के अनुसार सरकार डिजिटल या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाली सामग्री को विनियमित करने जा रही थी। इसके अलावा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर समाचार प्रसारित करने वाले प्रकाशकों को डिजिटल समाचार प्रसारक के रूप में जाना जाएगा। इसके अलावा डिजिटल प्रसारकों के लिए एक नई नियामक संस्था बनाई जानी थी। वहीं, स्व-नियमन का भी प्रावधान था, लेकिन इसके लिए भी दो स्तरीय व्यवस्था बनाने का प्रावधान था।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।