UP : पासपोर्ट के लिए चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे! मेरठ, नोएडा से गाजियाबाद तक इन 13 जिलों में घर बैठे बनवा सकेंगे अपना पासपोर्ट

अब आपको पासपोर्ट बनवाने के लिए चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए पासपोर्ट मोबाइल वैन शुरू की है। इससे पासपोर्ट आवेदकों को विशेष लाभ मिलेगा।
 | 
PASSPORT
आज के दौर में विदेश यात्रा हर कोई करना चाहता है, इसके लिए पासपोर्ट एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज है। अगर आप भी पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। अब आपको पासपोर्ट बनवाने के लिए इधर-उधर भागना नहीं पड़ेगा। घर बैठे ही आपका काम हो जाएगा। दरअसल, पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए मोबाइल वैन की सुविधा मिलेगी, यानी अब आपको डाकघर, पासपोर्ट सेवा केंद्र पर फॉर्म लेकर घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा।READ ALSO:-उत्तर प्रदेश रोडवेज में चालाक और परिचालक के पदों पर बंपर भर्ती, महिला कर्मियों की भी होगी भागीदारी, जानें कब आएगा नोटिफिकेशन

 

पासपोर्ट मोबाइल वैन सेवा
मोबाइल वैन सेवा का लाभ गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से जुड़े उत्तर प्रदेश के 13 जिलों को मिलेगा। यहां इन जिलों के लोगों के पासपोर्ट बनाए जाते हैं। रोजाना 2 हजार से ज्यादा लोग पासपोर्ट के लिए आवेदन करते हैं जबकि रोजाना 1 हजार पासपोर्ट जारी होते हैं। विदेश मंत्रालय ने डाकघरों में पासपोर्ट सेवा केंद्र भी खोले हैं लेकिन यहां लंबी वेटिंग होती है। इसे देखते हुए अब विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट मोबाइल वैन शुरू की है।

 

इससे क्या होगा फायदा
पासपोर्ट मोबाइल वैन उन जिलों में जाएगी। जहां पीओपीएसके (POPSK) में अप्वाइंटमेंट की लंबी वेटिंग लिस्ट है। इस वैन के जरिए लोग सीधे पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकेंगे। जिन जिलों में ये वैन भेजी जाएंगी, वहां पहले से सूचना दे दी जाएगी। ताकि आवेदकों को सहूलियत हो सके। बताया जा रहा है कि जिन जिलों में अप्वाइंटमेंट डेट का इंतजार लंबा है, वहां वैन ज्यादा देर तक रुकेगी। मोबाइल वैन सुविधा से पासपोर्ट आवेदकों को राहत मिलेगी।

 KINATIC

यहां पर इन जिलों के बनते हैं पासपोर्ट
गाजियाबाद पासपोर्ट कार्यालय में 13 जिलों के पासपोर्ट बनते हैं। इसमें मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, हापुड़, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्ध नगर, मथुरा, अलीगढ़, आगरा और हाथरस और गाजियाबाद शामिल हैं।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।