गाजियाबाद : बुजुर्ग को करंट से बचाने गया युवक, आया हाईटेंशन लाइन की चपेट में, धू-धू कर जलने लगा, चंद सेकेंड में मौत,
युवक के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक के पिता ने बिजली विभाग के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
Sep 19, 2024, 22:01 IST
|
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मसूरी गंग नहर के पास हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से गुरुवार को 22 वर्षीय कैफ की मौत हो गई। मसूरी गंग नहर के पास ये तार काफी नीचे लटके हुए हैं। वहां से गुजर रहा कैफ इसकी चपेट में आ गया। हादसा इतना भीषण था कि कैफ के शरीर में कई मिनट तक करंट की स्पार्किंग होती रही। READ ALSO:-UP : यहां थूक वाली रोटी और हापुड़ वाला जूस नहीं मिलेगा...फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के उद्घाटन पर बोले मुख्यमंत्री योगी.....
यह हादसा मसूरी गंग नहर के पास गांव नाहल को जाने वाले रास्ते पर हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ये बिजली के तार ऐसे ही लटके हुए हैं। ये इतने नीचे थे कि कुछ दिन पहले एक भैंस इन तारों की चपेट में आकर मर गई थी। एक बुजुर्ग को भी करंट लग गया था। इसके बाद भी किसी ने उसकी नहीं सुनी।
मसूरी थाना क्षेत्र के गांव नाहल निवासी जुल्फिकार का बेटा मोहम्मद कैफ (22) अपने मामा राशिद अली पुत्र यासीन और दोस्त जुबैर पुत्र उम्मेद और समीर पुत्र जहीर निवासी गांव नाहल के साथ थ्री व्हीलर में घर से मसूरी जा रहा था। जब उनका थ्री व्हीलर मसूरी में गंगनहर रेलवे पुल के पास पहुंचा तो गंगनहर के किनारे एक बुजुर्ग व्यक्ति बेहोश पड़ा था।
उसे देखकर मोहम्मद कैफ ने ऑटो चालक से ऑटो रोकने को कहा। जब ऑटो नहीं रुका तो ऑटो चालक ने कहा कि वह ऑटो से कूद जाएगा। तब ऑटो चालक ने ऑटो रोक दिया। तभी मोहम्मद कैफ, राशिद व उसके साथी वृद्ध के पास पहुंचे तो देखा कि वृद्ध चांद मोहम्मद 62 पुत्र कमालू निवासी मोहल्ला रहमानशाही गांव नाहल बेहोश पड़ा था और उसके सिर से खून बह रहा था। उन्होंने वृद्ध चांद मोहम्मद के चेहरे पर पानी के छींटे मारे जिससे वृद्ध को होश आ गया।
ऐसा करने के बाद जैसे ही मोहम्मद कैफ पीछे हटा तो उसका सिर काफी नीचे लटक रहे हाईटेंशन तार से छू गया। तार छूते ही कैफ नीचे गिर गया और हाईटेंशन तार उसके सिर से चिपक गया और उसके ऊपर गिर गया जिससे मोहम्मद कैफ बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथियों ने इधर-उधर भागकर उसकी जान बचाई। उन्होंने मसूरी बिजलीघर पहुंचकर बिजली कटवाई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। मृतक के पिता जुल्फिकार पुत्र आस मोहम्मद निवासी मोहल्ला जाटव गांव नाहल ने बिजली विभाग के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करने की गुहार लगाई है। मृतक के पिता जुल्फिकार ने बताया कि उसके बेटे की 6 माह पूर्व ही शादी हुई थी।