गाजियाबाद : महापंचायत में अफरातफरी, लाठीचार्ज, भगदड़...यति नरसिंहानंद मामले में डासना मंदिर के बाहर जुटे 36 बिरादरियों के लोग

गाजियाबाद डासना मंदिर के महंत महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती के मामले में गाजियाबाद के डासना मंदिर के बाहर जमकर हंगामा हुआ। पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई, जिसके चलते पुलिस को सख्त रवैया अपनाना पड़ा।
 | 
GZB
महंत यति नरसिंहानंद द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। मामले में फैसला लेने के लिए आज यानी रविवार को गाजियाबाद के डासना मंदिर में 36 बिरादरियों की महापंचायत बुलाई गई थी, लेकिन पुलिस ने महापंचायत नहीं होने दी।READ ALSO:-'सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे लेकिन',...बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद लॉरेंस बिश्नोई का पोस्ट वायरल!

 

इतना ही नहीं, महापंचायत के नेताओं को रात में ही हिरासत में ले लिया गया और मंदिर के बाहर बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद कर दिया गया। पूरे जिले में सीआरपीसी की धारा 163 लागू कर दी गई। साथ ही कुछ लोगों को मंदिर में प्रवेश करने दिया गया। बाकी लोगों को बाहर ही रोक दिया गया।

 


BJP विधायक ने हाईवे पर की पंचायत
प्रतिबंध के बावजूद 36 बिरादरियों के करीब एक हजार लोग और भाजपा विधायक नंदकिशोर अपने समर्थकों के साथ मंदिर में घुसने की कोशिश की। लोगों ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की तो पुलिस से उनकी झड़प हो गई। पुलिस ने जबरन मंदिर में घुसने की कोशिश कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया, जिससे भगदड़ मच गई। पुलिस ने लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और करीब 50 लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस कार्रवाई के विरोध में भाजपा विधायक नंदकिशोर अपने समर्थकों के साथ हाईवे-9 पर सड़क पर बैठ गए और पंचायत करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।

 


बैरिकेडिंग तोड़ने पर लाठीचार्ज करना पड़ा
डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि महापंचायत में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली से लोग पहुंचे थे। रात में ही 50 से अधिक संतों का जत्था पहुंच गया था। जब उन्हें मंदिर में प्रवेश करने से रोका गया तो उन्होंने ऐलान कर दिया कि पुलिस जहां भी रोकेगी, वहीं महापंचायत करेंगे। यति नरसिंहानंद का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। वह पिछले 7 दिनों से लापता हैं। उनके समर्थक पुलिस पर महंत को गायब करने का आरोप लगा रहे हैं, जबकि पुलिस खुद यति नरसिंहानंद की तलाश कर रही है।

 

महापंचायत में जाने के लिए लोगों ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की। उन्हें रोका गया तो वे मारपीट पर उतारू हो गए और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। विधायक नंदकिशोर गुर्जर को भी जब मंदिर में प्रवेश करने से रोका गया तो वे हाईवे पर ही धरना देने लगे।

 

क्या है मामला?
बता दें कि 29 सितंबर को गाजियाबाद के हिंदी भवन में एक कार्यक्रम हुआ था, जिसमें डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि आए थे। यहां उन्होंने अपने संबोधन में पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी से मुस्लिम समुदाय के लोग नाराज थे। उन्होंने 3 अक्टूबर को सिहानी गेट थाने में महंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। 4 अक्टूबर को महंत की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन हुआ था। उन्होंने मंदिर में जबरन घुसने और तोड़फोड़ की कोशिश की थी। 

 

गाजियाबाद पुलिस ने मामले में करीब 20 एफआईआर दर्ज की हैं। 25 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मंदिर के बाहर धारा 144 लगाकर इलाके को सील कर दिया गया है। महंत यति नरसिंहानंद की तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।