हाईवे पर बाइक स्टंट करते युवकों का वीडियो वायरल, बिजनौर का मामला, अभी तक नहीं हो पाई है इनकी पहचान....

 | 
BIJNOR
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हाईवे पर तीन युवकों का चलती बाइक पर स्टंट करने का वीडियो सामने आया है। जिससे उनकी और दूसरों की जान जोखिम में पड़ सकती है। वीडियो में दो युवक चलती बाइक पर जानलेवा स्टंट करते दिख रहे हैं, जबकि तीसरा युवक मोबाइल से विडियो बनाता दिख रहा है।READ ALSO:-Elvish Yadav पर बड़ी कार्रवाई, ED ने जब्त की यूपी और हरियाणा की संपत्ति

 

पुलिस ने अभी तक इन युवकों की पहचान नहीं की है, लेकिन वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन और यातायात पुलिस अलर्ट हो गई है ।

 


बताया जा रहा है कि बिजनौर जिले के रहने वाले कुछ युवक बाइक पर सवार हो कर सब्जी बेचने के लिए उत्तराखंड के जसपुर जाते हैं। ये युवक सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने के लालच में इस तरह के जान लेवा बाइक से स्टंट कर रील बनाते हैं। हालांकि अभी तक इन युवकों पहचान नहीं हो सकी है। न ही किसी पुलिस कार्यवाही की पुस्टि हुई है 

 

इस तरह की घटनाओं से यातायात नियमों की उल्लंघन और सड़क सुरक्षा को खतरा होता है। पुलिस और प्रशासन को ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करना चाहिए।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।