Elvish Yadav पर बड़ी कार्रवाई, ED ने जब्त की यूपी और हरियाणा की संपत्ति

 एल्विश यादव और पंजाबी सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया के खिलाफ ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की है। ED ने एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया की संपत्ति जब्त कर ली है, जो यूपी और हरियाणा में स्थित है।
 | 
Elvish Yadav and singer Fazilpuria's
प्रसिद्ध यूट्यूबर एल्विश यादव पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में स्थित कई संपत्तियां जब्त कर ली हैं। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में की गई है।READ ALSO:-गाजियाबाद : होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने छापा मारा, 9 प्रेमी जोड़े आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए, SSP और नगर कोतवाल ने की छापेमारी
क्या है पूरा मामला?
यह मामला नोएडा में सांपों के जहर की अवैध खरीद-फरोख्त से जुड़ा हुआ है। एल्विश यादव पर आरोप है कि उन्होंने इस अवैध कारोबार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

 

ईडी की कार्रवाई
ईडी ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था और लंबे समय से जांच कर रही थी। इस जांच के दौरान एजेंसी को एल्विश यादव की संपत्ति के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिले थे। जिसके बाद ईडी ने कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति जब्त कर ली।

 

बता दें कि एल्विश यादव की गिरफ्तारी सांपों के जहर से जुड़े एक मामले में हुई थी। उन पर आरोप था कि वे अपनी पार्टियों में सांपों के जहर का सेवन कराते थे और इसके लिए जहरीले सांपों की खरीद-फरोख्त भी करते थे। नोएडा पुलिस ने उन्हें राजस्थान के कोटा से गिरफ्तार किया था। इस मामले में पहले ही पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका था और पुलिस को उनके पास से 9 जहरीले सांप भी मिले थे। एल्विश यादव पर यह भी आरोप था कि वे नोएडा और एनसीआर में सांपों की बाइट वाली हाई प्रोफाइल पार्टियां आयोजित करते थे और इन पार्टियों में विदेशी लड़कियों को भी बुलाते थे।

 KINATIC

एल्विश यादव का क्या कहना है?
इस मामले में एल्विश यादव की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।