UP : नगीना की सम्मानित जनता ने BJP को भी 3 लाख वोट दिए, चंद्रशेखर ने बिजली की बिगड़ी व्यवस्था पर योगी सरकार पर लगाया बदले की भावना का आरोप.....

उत्तर प्रदेश में बिजली की बिगड़ती स्थिति को लेकर आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने सरकार को घेरा है। चंद्रशेखर आजाद ने नगीना लोकसभा क्षेत्र में बिजली की समस्या को लेकर सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया है।
 | 
MP Chandrashekhar Azad & YOGI JI
भीम आर्मी प्रमुख और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सांसद बनते ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। जहां वह अकराबाद हत्याकांड में उत्तर प्रदेश सरकार पर गुंडों को खुली छूट देने का आरोप लगा रहे हैं, वहीं अब उन्होंने प्रदेश की बिजली व्यवस्था खराब होने पर सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से उनके लोकसभा क्षेत्र नगीना में बिजली कटौती देखने को मिल रही है, जिससे नगीना के नए सांसद भड़क गए।READ ALSO:-उत्तर प्रदेश के निजी स्कूलों में 6 से 14 साल तक के बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा, आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून....

 

बकरीद के मौके पर हुई इस बिजली कटौती पर चंद्रशेखर आजाद ने सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट किया, "ईद-उल-अजहा के मौके से लेकर अब तक नगीना में बिजली की समस्या बनी हुई है, जिससे क्षेत्र के सम्मानित लोगों को पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।"

 


उत्तर प्रदेश सरकार बदले की भावना में इतना गिर गई हैं कि ये भूल गई हैं कि नगीना की सम्मानित जनता ने BJP  को भी लगभग 3 लाख वोट दिए हैं। वो अपने इन वोटरों को भूल सकते है पर मेरे लिए नगीना की सम्पूर्ण जनता मेरी अपनी है और इस जनता के हितों के लिए मैं को भी लगभग 3 लाख वोट दिए हैं। वो अपने इन वोटरों को भूल सकते है पर मेरे लिए नगीना की सम्पूर्ण जनता मेरी अपनी है और इस जनता के हितों के लिए मैं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी  जी से मांग करता हूं कि बदले की इस भावना को छोड़कर क्षेत्र की सम्मानित जनता को बिजली की सुचारू आपूर्ति करें नही तो मैं क्षेत्र की सम्पूर्ण सम्मानित जनता के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देने को मजबूर हूं। 

 KINATIC

सांसद बनने के बाद भी वह जमीनी लड़ाई को नहीं भूले
चंद्रशेखर आजाद कई सालों से धरना-प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। देश के किसी भी कोने में दलितों के साथ हो रहे अन्याय के बाद वह मौके पर पहुंचते नजर आते हैं। अब जनता ने उन्हें सांसद बना दिया है। चंद्रशेखर अब संसद में अपनी आवाज बुलंद करते नजर आएंगे, लेकिन उन्होंने जमीनी लड़ाई नहीं छोड़ी है। हाल ही में अकराबाद में अनुसूचित जाति के युवक की हत्या के बाद वह युवक को न्याय दिलाने के लिए 18 जून को अकराबाद के घंटाघर पार्क पहुंचे थे। प्रदर्शन के दौरान चंद्रशेखर ने कहा कि यूपी सरकार ने प्रदेश में गुंडों को खुली छूट दे रखी है, यह हत्या भी इसी का नतीजा है।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।