बिजनाैर में लापरवाही बरतने के आरोप में दो दरोगाओं पर गिरी गाज, SP ने एसएचओ और इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड, विभागीय जाँच के दिए आदेश
Updated: Jul 22, 2024, 18:56 IST
|
बिजनौर एसपी अभिषेक कुमार ने मारपीट के मामले में लापरवाही बरतने और घटना को छिपाने के आरोप में मंडावर के एसओ रवि तोमर और क्षेत्र प्रभारी देवेंद्र राठी को निलंबित कर दिया है। साथ ही दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। READ ALSO:-ट्रैफिक एडवाइजरी : 27 से दिल्ली और हापुड़ रोड वन-वे रहेगा, बुलंदशहर-दिल्ली के कांवड़ियों को मोदीपुरम से अलग किया जाएगा
दरअसल उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के एसपी अभिषेक कुमार ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए एक एसओ और एक दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मंडावर एसएचओ रवि तोमर और दरोगा देवेंद्र सिंह राठी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
शिकायत मिलने के बाद भी नहीं हुआ था मुकदमा दर्ज बताया जा रहा है कि 18 जुलाई को मंडावर क्षेत्र में मारपीट की घटना हुई थी। घटना की जानकारी होने के बावजूद एसओ ने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी नहीं दी और जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पूछने पर भ्रामक जानकारी दी और प्रार्थी की शिकायत मिलने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया। सीओ सिटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर मंडावर एसएचओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
इसके अलावा एसपी ने इस मामले में एक और कार्रवाई की है। एसपी ने मंडावर थाने में तैनात दरोगा को भी निलंबित कर दिया है। थाने में तैनात दरोगा देवेंद्र राठी को टोकन पर दिए गए प्रार्थना पत्र की जांच की औपचारिकता मात्र पूरी कर बिना पूछताछ किए वापस लौटने के मामले में सीओ सिटी की रिपोर्ट के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
क्या था मामला
18 जुलाई को मंडावर थाना क्षेत्र में लगे मेले में किसी ने युवती से छेड़छाड़ की। तभी वहां से गुजर रहे युवती के चाचा ने छेड़छाड़ करने वाले युवक से बात की। पहले तो उनके बीच आपस में कहासुनी हुई। फिर जमकर मारपीट हुई। और देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे। मारपीट का वीडियो किसी ने वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद जब उच्चाधिकारियों को जानकारी हुई तो एसओ ने औपचारिकता निभाते हुए चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया था।
18 जुलाई को मंडावर थाना क्षेत्र में लगे मेले में किसी ने युवती से छेड़छाड़ की। तभी वहां से गुजर रहे युवती के चाचा ने छेड़छाड़ करने वाले युवक से बात की। पहले तो उनके बीच आपस में कहासुनी हुई। फिर जमकर मारपीट हुई। और देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे। मारपीट का वीडियो किसी ने वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद जब उच्चाधिकारियों को जानकारी हुई तो एसओ ने औपचारिकता निभाते हुए चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया था।