ट्रैफिक एडवाइजरी : 27 से दिल्ली और हापुड़ रोड वन-वे रहेगा, बुलंदशहर-दिल्ली के कांवड़ियों को मोदीपुरम से अलग किया जाएगा

कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेने के लिए जा रहे हैं। सावन शिवरात्रि का पर्व 2 अगस्त को है। इसके लिए पुलिस ने पहले से ही व्यवस्था कर ली है। यातायात प्रबंधन के लिए 27 तारीख को दिल्ली-देहरादून दिल्ली रोड और दिल्ली-हापुड़ पर केवल छोटे वाहनों को ही चलने की अनुमति होगी। इसके लिए बैरिकेडिंग पहले से ही कर दी गई है।
 | 
DH
कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। लेकिन व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठ रहे हैं। 27 जुलाई से दिल्ली रोड, हापुड़ रोड और गढ़ रोड पर वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू होगी, लेकिन नगर निगम ने चार दिन पहले ही इन मार्गों पर बैरिकेडिंग कर दी थी। बैरिकेडिंग के कारण सोतीगंज और केसरगंज कट पूरी तरह बंद हो गए थे। ऐसे में इन मार्गों से दिल्ली रोड पर आने वाले वाहनों को बेवजह अधिक दूरी तय करनी पड़ेगी। read also:-मेरठ : नौचंदी मेले में एक-दूसरे को किस करते कपल का वीडियो वायरल, हजारों लोगों की भीड़ की भी नहीं की परवाह

 

  1. एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि रविवार को गंग नहर पटरी मार्ग पर सभी प्रकार के भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। 
  2. 25 जुलाई से यह मार्ग वन-वे हो जाएगा। यहां से छोटे वाहन गुजर सकेंगे। 
  3. 27 जुलाई से यह मार्ग वाहनों के लिए पूरी तरह बंद हो जाएगा। 
  4. 27 जुलाई से दिल्ली-देहरादून हाईवे, दिल्ली रोड, हापुड़ रोड वन-वे हो जाएंगे। 
  5. इन मार्गों से सिर्फ निजी छोटे वाहन ही गुजर सकेंगे। 
  6. ये मार्ग 29 जुलाई से 2 अगस्त तक वाहनों के लिए पूरी तरह बंद रहेंगे। 

 

एसपी ने बताया कि कांवड़ियों की संख्या के आधार पर बंद करने की तिथि में बदलाव होना तय है।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।