UP के बिजनौर में ट्रेन पलटाने की साजिश! रेल पटरी पर रखे गए पत्थर, जांच में जुटी पुलिस, बड़ा हादसा टला....
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक बार फिर ट्रेन पलटने की साजिश रची जा रही है। यहां गुरुवार सुबह अज्ञात लोगों ने रेलवे ट्रैक पर छोटे-छोटे पत्थर रख दिए थे। इसी दौरान एक मेमू ट्रेन इन पत्थरों के ऊपर से गुजर गई। हालांकि, ट्रेन इन पत्थरों के ऊपर से सुरक्षित निकल गई।
Oct 10, 2024, 16:40 IST
|
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में गुरुवार सुबह अज्ञात लोगों ने रेलवे ट्रैक पर छोटे-छोटे पत्थर रख दिए, लेकिन ट्रेन सुरक्षित निकल गई। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है। राजकीय रेलवे पुलिस थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि सहारनपुर से मुरादाबाद जा रही मेमू ट्रेन जब गढ़मलपुर क्रॉसिंग पर पहुंची तो ट्रैक पर पत्थर टूटने की आवाज आई। हालांकि ट्रेन सुरक्षित निकल गई। बाद में चालक ने मुर्शिदाबाद स्टेशन पहुंचकर घटना की जानकारी दी।READ ALSO:-मेरठ : यति नरसिंहानंद की विवादित टिप्पणी पर बिना अनुमति निकाला था जुलूस; आजाद समाज पार्टी के नेता अनस और 60 समर्थकों पर FIR
साजिश या बच्चों की शरारत?
उन्होंने बताया कि मौके पर की गई जांच में पता चला है कि किसी ने ट्रैक पर छोटे-छोटे पत्थर रख दिए थे, जिन्हें ट्रेन कुचलते हुए आगे निकल गई। कुमार ने बताया कि रेलवे पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह बच्चों की शरारत है या साजिश के तहत ट्रैक पर पत्थर रखे गए।
उन्होंने बताया कि मौके पर की गई जांच में पता चला है कि किसी ने ट्रैक पर छोटे-छोटे पत्थर रख दिए थे, जिन्हें ट्रेन कुचलते हुए आगे निकल गई। कुमार ने बताया कि रेलवे पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह बच्चों की शरारत है या साजिश के तहत ट्रैक पर पत्थर रखे गए।
उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में कानपुर, जौनपुर और बागपत समेत कई जगहों पर ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर, खंभे और लकड़ियां आदि रखने की घटनाएं सामने आई हैं। इनमें से कुछ मामलों में ट्रेन पलटने की साजिश की भी आशंका जताई गई है।
पटरी पर लोहे की छड़ें रखकर ट्रेन पलटाने की साजिश
बता दें कि पिछले सप्ताह पुलिस ने उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में ट्रेन पलटाने की साजिश रचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने रेलवे ट्रैक पर लोहे की छड़ें रखी थीं, जो ट्रेन के पहियों में उलझ गईं।
बता दें कि पिछले सप्ताह पुलिस ने उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में ट्रेन पलटाने की साजिश रचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने रेलवे ट्रैक पर लोहे की छड़ें रखी थीं, जो ट्रेन के पहियों में उलझ गईं।
हालांकि, लोको पायलट ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। यह घटना 3 अक्टूबर की बताई जा रही है। रेलवे ट्रैक पर लोहे की छड़ें रखने वाले आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लोहे की छड़ें चुराकर ले जा रहा था, तभी ट्रेन आ गई। जल्दबाजी में वह लोहे की छड़ें ट्रैक पर छोड़कर भाग गया।