मेरठ : यति नरसिंहानंद की विवादित टिप्पणी पर बिना अनुमति निकाला था जुलूस; आजाद समाज पार्टी के नेता अनस और 60 समर्थकों पर FIR
उत्तर प्रदेश के मेरठ में आजाद समाज पार्टी के नेता मोहम्मद अनस और उनके 60 समर्थकों के खिलाफ शांति भंग करने और बिना अनुमति जुलूस निकालने का मुकदमा दर्ज किया गया है। मोहम्मद अनस ने यति नरसिंहानंद की विवादित टिप्पणी के खिलाफ मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में जुलूस निकाला था।
Updated: Oct 10, 2024, 16:35 IST
|
उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने आजाद समाज पार्टी के नेता अनस चौधरी समेत 60 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अनस ने डासना देवी मंदिर महंत और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद द्वारा पैगंबर साहब को लेकर दिए गए बयान के विरोध में मेरठ में जुलूस निकाला था। इस दौरान देश विरोधी और धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले नारे लगाए गए थे। READ ALSO:-अब उत्तर प्रदेश में दलाल या एजेंट के भरोसे नहीं बनवा पाएंगे ड्राइविंग लाइसेंस, पास करनी होगी कड़ी परीक्षा.....
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर रजत कुमार की तरफ से केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है। अनस ने असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम पार्टी से मेयर का चुनाव लड़ा था। अनस ने डेढ़ महीने पहले आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ली थी। वहीं, मुंडाली में लापरवाही बरतने पर इंस्पेक्टर विजय पाल सिंह और कांस्टेबल कन्हैया लाल को लाइन हाजिर किया गया है।
खासपुर गांव में मंगलवार को महंत यति नरसिंहानंद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए पुतला फूंका गया। इस दौरान विवादित नारे भी लगाए गए। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने पर देर रात कुंवरपुर थाने में प्रधान समेत 13 लोगों के खिलाफ माहौल खराब करने और भावनाएं भड़काने की धारा में एफआईआर दर्ज कर ली गई।
बुधवार को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुतला दहन के दौरान अभद्रता: आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में मुस्लिम युवकों ने सोमवार देर रात ईंट पजाया चौराहे पर यति नरसिंहानंद का पुतला फूंका। सूचना पर पहुंची पुलिस से भी युवकों ने अभद्रता की। मंगलवार को बारादरी थाने में 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, अभद्रता, माहौल खराब करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई।
महमूद मदनी ने भाजपा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने पैगंबर मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी करने वाले यति नरसिंहानंद समेत इस मामले में विवादित बयान देने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने पैगंबर मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी करने वाले यति नरसिंहानंद समेत इस मामले में विवादित बयान देने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मंदिर के बाहर प्रदर्शन करने पर दो आरोपी गिरफ्तार डासना देवी मंदिर के बाहर प्रदर्शन करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में वेव सिटी पुलिस ने सुहैल मलिक और इंतजार कुरैशी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।