बिजनौर : हीमपुर दीपा में होली के रंग में भंग, रंग खेलने को लेकर जाट और सैनी समाज में हिंसक झड़प, दर्जनभर घायल
थाना क्षेत्र के छोइया नंगली गांव में देर रात हुआ विवाद, दोनों पक्षों ने थाने में दी तहरीर, नेताओं से लगवाई सिफारिश, पुलिस ने निष्पक्ष कार्रवाई का दिया आश्वासन
Mar 14, 2025, 23:01 IST
|

बिजनौर जिले के हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के ग्राम छोइया नंगली में होली के त्यौहार के दौरान उस समय तनाव फैल गया, जब रंग खेलने को लेकर जाट और सैनी समाज के लोगों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस विवाद में दोनों पक्षों से करीब दर्जनभर लोग घायल हो गए।READ ALSO:-बिजनौर: किरतपुर में होली पर डीजे बजाने को लेकर बवाल, दो पक्षों में हिंसक झड़प, 7 घायल
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम छोइया नंगली में कुछ लोग होली के रंग में सराबोर थे और आपस में रंग खेल रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर जाट और सैनी समाज के युवकों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते यह मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे और लाठी-डंडे चले, जिससे दोनों तरफ से कई लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही हीमपुर दीपा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। इस झड़प में घायल हुए लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। दोनों पक्षों ने इस घटना को लेकर हीमपुर दीपा थाने में अपनी-अपनी तहरीर (शिकायत पत्र) सौंपी है और एक-दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
सूत्रों की मानें तो दोनों ही पक्षों ने अपने-अपने समुदाय के नेताओं और प्रभावशाली लोगों से सिफारिशें लगवाई हैं ताकि पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बनाया जा सके। हालांकि, हीमपुर दीपा पुलिस ने दोनों पक्षों को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।
यह घटना होली के त्यौहार के दौरान आपसी सौहार्द और भाईचारे के माहौल को खराब करने वाली है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि विवाद किस वजह से शुरू हुआ और इसमें कितने लोग शामिल थे।
