बिजनौर: ग्राम प्रधान को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मिली जान से मारने की धमकी, विदेशी नंबर से आई कॉल

 किरतपुर के चांडक तुर्क गांव के प्रधान और भाकियू (अराजनैतिक) नेता मोहम्मद अजमाईन ने थाने में दी तहरीर, कहा- ब्लॉक करने पर दूसरे नंबरों से 18-19 बार आए फोन, क्षेत्र में दहशत।
 | 
BIJN
बिजनौर/किरतपुर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी मिलने का एक और मामला सामने आया है। इस बार किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव चांडक तुर्क के ग्राम प्रधान मोहम्मद अजमाईन को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी भरे फोन कॉल्स के बाद से प्रधान और उनका परिवार दहशत में है।READ ALSO:-मेरठ: अपार्टमेंट की खराब लिफ्ट में फंसा डॉक्टर दंपत्ति और 20 दिन का मासूम पोता, मचा हड़कंप

 

प्रधान मोहम्मद अजमाईन के अनुसार, घटना 9 अप्रैल की है। उनके मोबाइल पर एक अज्ञात विदेशी नंबर (+14374227021) से कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई बताया और धमकाते हुए कहा कि प्रधान उसके (बिश्नोई के) लोगों को परेशान कर रहे हैं। कॉलर ने यह भी धमकी दी कि उसने प्रधान के पीछे अपने आदमी लगा रखे हैं और उन्हें जान से मार दिया जाएगा।

 

जब मोहम्मद अजमाईन ने फोन काट दिया, तो कॉलर ने उसी नंबर से बार-बार कॉल करना शुरू कर दिया। परेशान होकर जब प्रधान ने उस नंबर को ब्लॉक कर दिया, तो कॉलर ने अलग-अलग नंबरों से फोन करना शुरू कर दिया और लगभग 18 से 19 बार कॉल करके उन्हें धमकाया।

 

इस घटना से भयभीत ग्राम प्रधान मोहम्मद अजमाईन ने तुरंत किरतपुर थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी और अज्ञात कॉलर के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। थाने के पूर्व प्रभारी निरीक्षक ने भी रिपोर्ट दर्ज होने की पुष्टि की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और कॉल करने वाले नंबरों की डिटेल्स खंगाल रही है।

 OMEGA

गौरतलब है कि मोहम्मद अजमाईन न केवल चांडक तुर्क गांव के प्रधान हैं, बल्कि वह भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के एक पदाधिकारी भी हैं।

 

जिले में लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी मिलने का यह पहला मामला नहीं है। करीब एक महीने पहले ही हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय युवा सहसंयोजक अंशुल को भी व्हाट्सएप पर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से इसी तरह की धमकी मिली थी। लगातार हो रही इन घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में डर और दहशत का माहौल है। पुलिस प्रशासन पर इन मामलों का जल्द खुलासा करने का दबाव बढ़ गया है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।