बिजनौर : 'जालीदार टोपी' पहनकर मुस्लिम बस्ती में भीख मांग रहे थे दो हिंदू युवक, बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा;

उत्तर प्रदेश के बिजनौर के मंडावर क्षेत्र के इनामपुरा गांव में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां दो हिंदू युवक मुस्लिम वेश में भीख मांगते पकड़े गए। गांव वालों को उनकी बोली और व्यवहार पर शक हुआ, जिसके बाद दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है। दोनों लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं। पुलिस का कहना है कि वे जिस इलाके में जाते हैं, उसके हिसाब से वेश बदल लेते हैं।
 | 
BIJ
उत्तर प्रदेश के बिजनौर के मंडावर क्षेत्र के गांव इनामपुर में रविवार को मुस्लिम वेश में गांव में भीख मांगते घूम रहे दो हिंदू युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। काफी देर तक चले हंगामे के बाद उन्हें बच्चा चोर होने के संदेह में पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने युवकों से पूछताछ की।READ ALSO:-UP : एनकाउंटर पर अब समाप्त होंगे सवालिया निशान खत्म? उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन.

 

बस्ती में भीख मांगते पकड़े गए दोनों युवक 
मंडावर थाना क्षेत्र के गांव इनामपुर में रविवार दोपहर एक बजे दो युवक मुस्लिम वेश में मुस्लिम बस्ती में भीख मांग रहे थे। दोनों युवक दो रुपये से ज्यादा भीख नहीं ले रहे थे। उनकी बोली और दो रुपये ही भीख लेने पर कुछ ग्रामीणों को शक हुआ। दोनों युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उनसे पूछताछ की गई। पहले तो उन्होंने कलमा पढ़कर ग्रामीणों को बरगलाने की कोशिश की। फिर उनकी तलाशी ली गई।

 

आधार कार्ड पर रोहित और गोलू लखीमपुर खीरी लिखा था
उन दोनों की तलाशी के दौरान उनकी जेब से आधार कार्ड मिला। आधार कार्ड पर रोहित और गोलू निवासी गांव कोटनाथ जिला लखीमपुर खीरी लिखा था। जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों युवकों को बच्चा चोर समझकर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्राम प्रधान जुनैद ने बताया कि पूछताछ में दोनों युवक बता रहे हैं कि उनके साथ दस से बारह युवक थे। पकड़े गए युवक चोर भी हो सकते हैं। भेष बदलकर गांव में भीख मांगने के पीछे जरूर कोई मकसद होगा। 

 

परिवार की महिलाओं से भी जानकारी लेगी पुलिस 
थाना प्रभारी निरीक्षक माधो सिंह बिष्ट ने बताया कि इनका परिवार कीरतपुर के पास झुग्गी-झोपड़ी में रहता है। ये सभी भीख मांगने का काम करते हैं। मुस्लिम बस्ती में ये मुस्लिमों जैसा भेष धारण करते हैं। हिंदू बस्ती में ये हिंदुओं जैसा कपड़ा पहनते हैं। पूछताछ की जा रही है। इनके परिवार की महिलाओं से भी जानकारी ली जा रही है।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।