UP : एनकाउंटर पर अब समाप्त होंगे सवालिया निशान खत्म? उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एनकाउंटर को लेकर नई गाइडलाइन लाने जा रही है। DGP प्रशांत कुमार ने पुलिस अफसरों को निर्देश जारी किए हैं।
Oct 21, 2024, 12:18 IST
|
सुल्तानपुर हो या बहराइच या और कही, उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर को लेकर विपक्ष हमेशा सवाल उठाता रहता है। अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एनकाउंटर को लेकर नई गाइडलाइन लाने जा रही है। अपराधियों के साथ पुलिस मुठभेड़ में मौत या घायल होने पर वीडियोग्राफी जरूरी होगी। उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने पुलिस अफसरों को निर्देश जारी किए हैं।READ ALSO:-बिजनौर : विहिप नेता पर जानलेवा हमला, हमलावरों और साजिशकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
अब पोस्टमॉर्टम की होगी वीडियोग्राफी
अगर एनकाउंटर में किसी की मौत होती है तो पोस्टमॉर्टम की कार्यवाही वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड की जाएगी। इसमें दो डॉक्टरों की टीम होगी। इसके अलावा अपराध स्थल की जांच फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी के विशेषज्ञों से कराई जाएगी। मामले की जांच भी घटनास्थल के थाने की बजाय क्राइम ब्रांच ही करेगी।
अगर एनकाउंटर में किसी की मौत होती है तो पोस्टमॉर्टम की कार्यवाही वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड की जाएगी। इसमें दो डॉक्टरों की टीम होगी। इसके अलावा अपराध स्थल की जांच फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी के विशेषज्ञों से कराई जाएगी। मामले की जांच भी घटनास्थल के थाने की बजाय क्राइम ब्रांच ही करेगी।