बिजनौर: हल्दौर में गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, किसान घायल

 नांगल जट के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिरी ट्रॉली, पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर किसान को बचाया
 | 
BIJ
बिजनौर: बिजनौर जिले के हल्दौर थाना क्षेत्र के नांगल जट गांव के पास आज एक और हादसा सामने आया, जिसमें गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चला रहे किसान रामगोपाल गन्ने के ढेर में फंस गए और घायल हो गए।READ ALSO:-बिजनौर: शेरकोट में होली पर नहर में डूबे युवक का शव 5 दिन बाद बरामद

 

घटना के बाद तुरंत आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी। एसआई अमूल मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम, जिसमें कांस्टेबल विशाल तोमर, विवेक कुमार और एचसी जबरसिंह शामिल थे, तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से मिलकर गन्ने के ढेर में फंसे किसान रामगोपाल को सुरक्षित बाहर निकाला।

 OMEGA

धर्मपुरा गांव के रहने वाले 55 वर्षीय रामगोपाल को प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। मिली जानकारी के अनुसार, रामगोपाल अपने खेत से गन्ना लेकर बिलाई शुगर मिल जा रहे थे। नांगल जट के पास पहुंचने पर उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खाई में पलट गई। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।