बिजनौर : तीन दिन पहले अफजलगढ़ के साप्ताहिक बाजार में हुई चोरी की वारदात का खुलासा, पुलिस ने दो महिला चोरों को किया गिरफ्तार
बिजनौर के अफजलगढ़ में पुलिस ने तीन दिन पूर्व साप्ताहिक बाजार में हुई चोरी की घटना का 48 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए दो महिला चोरों से चोरी का माल बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Updated: Nov 6, 2024, 21:38 IST
|
बिजनौर के अफजलगढ़ में पुलिस ने तीन दिन पूर्व साप्ताहिक बाजार में हुई चोरी की घटना का 48 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए दो महिला चोरों से चोरी का माल बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। READ ALSO:-UP : 2 पत्रकारों को निर्वस्त्र कर मारपीट के मामले में BJP नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार, सैकड़ों पत्रकार कर रहे थे गिरफ्तारी की मांग....
अफजलगढ़ के मोहल्ला बेगम सराय में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में इन दिनों महिला चोरों का गिरोह सक्रिय है। तीन दिन पूर्व गांव मेघपुर निवासी एक महिला जब साप्ताहिक बाजार में खरीदारी कर रही थी, तभी महिला चोरों के गिरोह ने ब्लेड से उसका पर्स काटकर सोने की बालियां, चांदी की पायलें व 12 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली थी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात महिला चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 48 घंटे के अंदर घटना का खुलासा करते हुए दो महिला चोरों को माल समेत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
@khabreelal_news बिजनौर के अफजलगढ़ में पुलिस ने तीन दिन पूर्व साप्ताहिक बाजार में हुई चोरी की घटना का 48 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए दो महिला चोरों से चोरी का माल बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। pic.twitter.com/vHRRM0EbMM
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR (@vadhisth) November 6, 2024
बुधवार को एसएचओ योगेश चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि तीन दिन पूर्व अफजलगढ़ में सोमवार की साप्ताहिक बाजार के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात महिला चोरों ने महिला का पर्स ब्लेड से काटकर सोने की बालियां, एक जोड़ी चांदी की पायल व 12 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली थी। महिला की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात महिला चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए एसएचओ योगेश चौधरी द्वारा कस्बा इंचार्ज प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई थी। पुलिस ने 48 घंटे के अंदर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि जायदा उर्फ सहू पत्नी अय्यूब निवासी ग्राम भैसिया रामपुर दौराहा थाना कठघर मुरादाबाद व तसकीम पत्नी इकबाल उर्फ वाले निवासी मौ० मिलक वाली मस्जिद ग्राम बरवावा थाना कटघर मुरादाबाद को शुगर मिल अफजलगढ़ तिराहे के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों महिला चोरों ने चोरी की बात कबूल करते हुए उनके पास से एक जोड़ी चांदी की पायल सहित 12 हजार की नकदी बरामद की है।
महिला चोरों ने बताया कि उनकी कि उनकी एक महिला साथी सलमा पुत्री इकबाल पत्नी तनवीर निवासी मौ० मिलक वाली मस्जिद ग्राम बरवावा थाना कटघर मुरादाबाद भी उनके साथ चोरी में शामिल थी। उसने बताया कि चोरी की गई सोने की बालियां उसके पास हैं। इस मौके पर गिरफ्तार करने वाली टीम में कस्बा इंचार्ज प्रवीण कुमार के अलावा कांस्टेबल राहुल कुमार, महिला कांस्टेबल शिवानी पुंडीर व महिला कांस्टेबल हरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।