UP : 2 पत्रकारों को निर्वस्त्र कर मारपीट के मामले में BJP नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार, सैकड़ों पत्रकार कर रहे थे गिरफ्तारी की मांग....
हमीरपुर जिले में पत्रकारों को निर्वस्त्र कर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित नगर पंचायत अध्यक्ष पवन अनुरागी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार था और सैकड़ों पत्रकार उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
Nov 6, 2024, 19:04 IST
|
हमीरपुर जिले में पत्रकारों को निर्वस्त्र कर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित नगर पंचायत अध्यक्ष पवन अनुराग को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार था और सैकड़ों पत्रकार उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। दरअसल, 27 अक्टूबर को जरिया थाना क्षेत्र के सरीला कस्बे में नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके गुर्गों पर दो पत्रकारों को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटने का आरोप लगा था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।READ ALSO:-UP : दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत, सड़क पर बिखरीं लाशें, ओवरस्पीड ऑटो पलटा, फिर ट्रक ने रौंदा;
हालांकि मारपीट के मामले में भाजपा ने भारतीय जनता पार्टी नगर पंचायत अध्यक्ष पवन अनुराग को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी लखनऊ गोविंद नारायण शुक्ला ने प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी है। पार्टी से निष्कासित किए जाने के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष समेत कई स्थानीय नेता पीड़ित पत्रकार के घर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित पत्रकार के परिजनों को आश्वासन दिया कि हमारी सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।
बता दें कि हमीरपुर में सरीला नगर पंचायत के चेयरमैन पवन अनुराग पर आरोप है कि उन्होंने दो स्थानीय पत्रकारों अमित द्विवेदी और शैलेंद्र मिश्रा को अपने घर बुलाकर बंधक बनाया, नंगा करके पीटा और बंदूक की नोक पर पेशाब पिलाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी योगी सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के राज में पत्रकारों पर अत्याचार हो रहे हैं। भाजपा राज में मीडिया के मनोबल के एनकाउंटर का हर हथकंडा अपनाया जा रहा है। अखिलेश यादव ने सात सेकेंड का एक वीडियो भी पोस्ट किया था, जिसमें कुछ लोग एक व्यक्ति को नंगा करके पीटते नजर आ रहे हैं। यह घटना हमीरपुर की है।
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कहा, ''पत्रकार की हत्या करना, पत्रकारों पर दबाव बनाना, पत्रकारों का महीना बांधना, पत्रकारों पर एफआईआर दर्ज करना, पत्रकारों को नंगा करके पीटना, पत्रकारों को अवांछित पेय पदार्थ पिलाना। भारतीय जनता पार्टी के राज में मीडिया के मनोबल के एनकाउंटर का हर हथकंडा अपनाया जा रहा है।''