बिजनौर : अमानगढ़ स्थित टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी का तीसरा सत्र शुरू, वन एवं जलवायु मंत्री ने दिखाई हरी झंडी, 7 नवंबर से लें रोमांच का मजा
बिजनौर के रेहड़ क्षेत्र में स्थित अमनगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के तीसरे सत्र का औपचारिक उद्घाटन बुधवार को प्रदेश के वन मंत्री केपी मलिक ने किया। इस अवसर पर मंत्री ने जंगल सफारी का उद्घाटन किया और पर्यटकों को इस अद्भुत वन्यजीव अनुभव का आनंद लेने के लिए आमंत्रित किया।
Nov 6, 2024, 22:50 IST
|
बिजनौर के रेहड़ क्षेत्र में स्थित अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के तीसरे सत्र का बुधवार को प्रदेश के वन मंत्री केपी मलिक ने औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंत्री ने जंगल सफारी का उद्घाटन किया और पर्यटकों को इस अद्भुत वन्य जीवन के अनुभव का आनंद लेने के लिए आमंत्रित किया। READ ALSO:-बिजनौर : तीन दिन पहले अफजलगढ़ के साप्ताहिक बाजार में हुई चोरी की वारदात का खुलासा, पुलिस ने दो महिला चोरों को किया गिरफ्तार
वन एवं जलवायु मंत्री ने अमानगढ़ में हरी झंडी दिखाकर तीसरे पर्यटन सत्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी, गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। बुधवार को वन पर्यावरण, जंतु एवं जलवायु मंत्री केपी मलिक ने अमानगढ़ रिजर्व में हरी झंडी दिखाकर तीसरे पर्यटन सत्र का उद्घाटन किया। पर्यावरण मंत्री ने अमानगढ़ में पर्यटन शुरू करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और इसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इससे पहले विभागीय अधिकारियों द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया। सक्षम स्पेशल स्कूल बिजनौर के दिव्यांग बच्चों ने अतिथियों के स्वागत में शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही बटोरी कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
ऑनलाइन बुकिंग होगी
इस बार अमानगढ़ में पर्यटकों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए विभाग ने amangarhtigerreserve.org वेबसाइट बनाई है। इस पर ऑनलाइन बुकिंग व ऑनलाइन भुगतान किया जा सकेगा। इस पर अमानगढ़ आने व आसपास ठहरने से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। उम्मीद है कि एक-दो दिन में इस वेबसाइट पर बुकिंग शुरू हो जाएगी।
इस बार अमानगढ़ में पर्यटकों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए विभाग ने amangarhtigerreserve.org वेबसाइट बनाई है। इस पर ऑनलाइन बुकिंग व ऑनलाइन भुगतान किया जा सकेगा। इस पर अमानगढ़ आने व आसपास ठहरने से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। उम्मीद है कि एक-दो दिन में इस वेबसाइट पर बुकिंग शुरू हो जाएगी।
ऐसे होती है जंगल सफारी
फिलहाल पर्यटकों को एक ही ट्रैक से अमानगढ़ के अंदर ले जाया व वापस लाया जाता है। पर्यटक केहरीपुर जंगल से अमानगढ़ में प्रवेश करते हैं और झिरना गेट तक अंदर ले जाए जाते हैं। उन्हें वापस भी इसी रास्ते से लाया जाता है। यह सफारी करीब 35 किलोमीटर लंबी है। एक दिन में सिर्फ दस वाहन अमानगढ़ में प्रवेश करते हैं। एक वाहन में पांच पर्यटक जा सकते हैं।
फिलहाल पर्यटकों को एक ही ट्रैक से अमानगढ़ के अंदर ले जाया व वापस लाया जाता है। पर्यटक केहरीपुर जंगल से अमानगढ़ में प्रवेश करते हैं और झिरना गेट तक अंदर ले जाए जाते हैं। उन्हें वापस भी इसी रास्ते से लाया जाता है। यह सफारी करीब 35 किलोमीटर लंबी है। एक दिन में सिर्फ दस वाहन अमानगढ़ में प्रवेश करते हैं। एक वाहन में पांच पर्यटक जा सकते हैं।
अमनगढ़ घूमने का शुल्क
- जिप्सी शुल्क, 2280 रुपये प्रति वाहन
- गाइड शुल्क, 400 रुपये
- प्रवेश शुल्क, 300 रुपये प्रति व्यक्ति
- प्रवेश शुल्क, 100 रुपये प्रति व्यक्ति
- विदेशी शुल्क, 600 रुपये
- प्रवेश समय सर्दियों में: नवंबर से मार्च सुबह 6:30 बजे से सुबह 10 बजे तक दोपहर 2 बजे से सूर्यास्त तक।
- गर्मी: अप्रैल से जून सुबह 6 बजे से सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3 बजे से सूर्यास्त तक।