बिजनौर: ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट पर दिया धरना, मुख्यमंत्री कों संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा....
शिक्षकों का कहना है कि यदि ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने का आदेश वापस नहीं हुआ तो सभी शिक्षक महानिदेशक कार्यालय लखनऊ पर पहुंचकर 29 जुलाई को अनिश्चितकालीन धरने पर चले जाएंगे।
Jul 15, 2024, 17:25 IST
|
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में आज शिक्षा संघ के बैनर तले तमाम शिक्षा मित्र, अनुदेशक और शिक्षकों ने कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर कलेक्ट्रेट पहुंचे और हंगामा करते हुए धरना दिया और बैठ गए। मांगे पूरी न होने पर शिक्षकों ने महानिदेशक कार्यालय लखनऊ पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है। READ ALSO:-मेरठ : पुलिस पर BJP नेता से बदसलूकी का आरोप, SSP ऑफिस में बीजेपी कार्यकर्ताओं का हंगामा, उठाई कार्रवाई की मांग
गौरतलब है कि शासन ने बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों के शिक्षकों को ऑनलाइन हाजिरी दर्ज कराने का निर्देश दिया है। जिसको लेकर शिक्षा विभाग ने भी इस पर अपनी सहमति दे दी है। लेकिन ऑनलाइन हाजिरी के आदेश के बाद से तमाम शिक्षक इसके विरोध में हैं। इसके विरोध में आज तमाम शिक्षक, शिक्षा मित्र कर्मचारी और अनुदेशक संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर कलेक्ट्रेट पहुंचे और हंगामा और प्रदर्शन किया। और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
शिक्षकों का कहना है कि अगर ऑनलाइन हाजिरी दर्ज कराने का आदेश वापस नहीं लिया गया तो 29 जुलाई को तमाम शिक्षक महानिदेशक कार्यालय लखनऊ पहुंचकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।