मेरठ : पुलिस पर BJP नेता से बदसलूकी का आरोप, SSP ऑफिस में बीजेपी कार्यकर्ताओं का हंगामा, उठाई कार्रवाई की मांग

मेरठ के गंगानगर में पुलिस ने भाजपा नेता से अभद्रता की तो वरिष्ठ भाजपा नेता एसएसपी के पास पहुंच गए। आरोप है कि गंगानगर मंडल के मंत्री को सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला ने रोक लिया। इसकी जानकारी होने पर नीमू पंडित मौके पर पहुंचे और सीओ को अपना नाम और पद बताया। इसके बाद सीओ ने उन्हें गाड़ी में बैठाया और माफी मांगने पर जाने दिया।
 | 
MRT
मेरठ में भाजपा नेता ने पुलिस पर अभद्रता के आरोप लगा हैं। गंगानगर बी-ब्लॉक निवासी नेमू पंडित भाजपा युवा मोर्चा के महानगर महामंत्री हैं। नेमू पंडित ने बताया- शनिवार रात 11 बजे इनर रिंग रोड पर बाइक सवार गंगानगर मंडल के मंत्री अभय पांडे को सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला ने रोक लिया था। मामले की मिलने जानकारी पर वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने अपना नाम और पद बताया और अभय पांडे को छोड़ने की रिक्वस्ट की। READ ALSO:-अब सोने (Gold) की कीमत पूरे देश में होगी समान! वन नेशन, वन रेट नीति लागू करने को तैयार है उद्योग जगत

 

नेमु पंडित ने आरोप लगाया CO ने उहे नेता गिरी निकलने की धमकी दी। कहा कि विधयक को फ़ोन किया या उनका फ़ोन आया तो जेल भेज दूंगी। उहने एक घंटे तक हिरासत में रखा, माफ़ी मांगी तब छोड़ा गया। CO नवीन शुक्ला का कहना है कि उन पर लगे आरोप निराधार हैं। जांच में सत्यता सामने आ जाएगी। 

 

 गंगानगर में डिवाइडर रोड पर चेकिंग के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं से साथ अभद्रता करने के मामले में भाजपा नेताओं ने सीओ, थाना प्रभारी और दो दरोगाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने कार्रवाई के लिए दो दिन का समय मांगा है।

 

रविवार की रात भाजपा युवा मोर्चा के मंडल मंत्री अभय पांडे को चेकिंग के दौरान सीओ नवीन शुक्ला ने गंगानगर स्थित डिवाइडर रोड पर रोक लिया था। बाइक पर सही नंबर नहीं होने की वजह से उनका चालान किया जा रहा था। अभय पांडे ने मामले की जानकारी महानगर महामंत्री नेमू पंडित को दी।

 KINATIC

नेमू पंडित अपने साथ सिपाही गौरव को लेकर डिवाइडर रोड पर पहुंचे। बताया जाता है कि भाजपा कार्यकर्ता और सीओ में काफी देर तक जमकर बहस हुई। उसके बाद नेमू पंडित को भी सीओ ने गाड़ी में बैठा लिया और माफी मांगने के बाद ही छोड़ गया।

 whatsapp gif

SSP ने जांच कर कार्रवाई का दिया भरोसा
इसी बीच युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अंकुर कुशवाहा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने इंस्पेक्टर को खरी खोटी सुनाईं। सोमवार को भाजपा नेता बड़ी संख्या में एसएसपी से मिले। उनकी मांग थी कि सीओ, थाना प्रभारी और दो दरोगाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए। एसएसपी विपिन ताडा ने दो दिन में जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिया।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।