बिजनौर : चांदपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

 | 
CHANDPUR
बिजनौर जिला प्रभारी अनिल कुमार शर्मा खबरी लाल मीडिया।आज बिजनौर जिले की चांदपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस में नवनियुक्त जिलाधिकारी जसजीत कौर व एसपी अभिषेक झा मौजूद रहे। कल सम्पूर्ण समाधान दिवस में 85 शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिसमें से तीन शिकायतों का निस्तारण किया गया। READ ALSO:-बिजनौर : धामपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दो फरार

 

शेष शिकायतों के लिए जिलाधिकारी मोहदया ने एसडीएम चांदपुर को सभी की समस्याओं को सुनने व शेष शिकायतों का निस्तारण करने के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी मोहदया ने कहा कि समाधान दिवस का आयोजन सरकार की योजनाओं का हिस्सा है, जिसमें क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना जा सके और उनका निस्तारण किया जा सके। 

 

सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील चांदपुर के सभागार में किया गया, जिसकी अध्यक्षता नवनियुक्त जिलाधिकारी जसजीत कौर ने की। जिलाधिकारी बिजनौर ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन का उद्देश्य एक ही छत के नीचे सभी समस्याओं का निस्तारण करना है। 

 

मुख्य बिंदु:
  • नवागत जिलाधिकारी की उपस्थिति: चांदपुर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में नवागत जिलाधिकारी जसजीत कौर और एसपी अभिषेक झा ने शिरकत की।
  • शिकायतों का निस्तारण: दिवस में कुल 85 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से केवल तीन का मौके पर ही निस्तारण किया जा सका।
  • अधिकारियों को निर्देश: शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने एसडीएम चांदपुर को निर्देश दिए।
  • शिकायतों का महत्व: जिलाधिकारी ने समाधान दिवस को सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना बताया जिसका उद्देश्य जनता की समस्याओं का निस्तारण करना है।
  • विभागीय कार्रवाई: जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जो अधिकारी शिकायतों का निस्तारण नहीं करेंगे उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

 

सम्पूर्ण समाधान दिवस में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष व कर्मचारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी मोहदया ने कहा कि शिकायतों का निस्तारण दोनों पक्षों की बात सुनकर किया जाए। ऐसा न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
SONU

 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।