बिजनौर : बेटे की गर्लफ्रेंड को वॉट्सऐप स्टेटस पर मंगलसूत्र पहने देख मां-बेटी ने खोया आपा, जहर पीकर की आत्महत्या, घर के पास खेत में मिले शव

बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र के शहजादपुर गांव में एक महिला और उसकी बेटी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार को दोनों के शव घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत में मिले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
 | 
MANDAVER
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शुक्रवार देर रात हुए हादसे में सात लोगों की मौत के गम से लोग अभी उबर भी नहीं पाए थे कि मंडावर में मां-बेटी की आत्महत्या की खबर ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। मंडावर में बेटे के प्रेम विवाह से आहत मां-बेटी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मां-बेटी के शव उनके खेत में पड़े मिले। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।READ ALSO:-बिजनौर : धामपुर में SBD College के पूर्व प्रबंधक की अवैध पार्किंग पर प्रशासन ने लगाई सील, जल्द होगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

 

कहीं और तय होनी थी शादी, बेटे ने पहले ही प्रेमिका से की शादी
गांव शहजादपुर निवासी रामपाल उर्फ ​​मुन्नू सिंह के बेटे गौरव की शादी हल्दौर क्षेत्र के एक गांव की युवती से तय हुई थी। शादी तय होने से पहले ही गौरव का कहीं और प्रेम प्रसंग चल रहा था। गौरव अपनी प्रेमिका को लेकर चला गया था। बताया जा रहा है कि वह दिल्ली में था और उसने अपनी प्रेमिका से शादी कर ली थी। बेटे को गर्लफ्रेंड के साथ मंगलसूत्र पहने देख मां-बेटी ने खोया आपा

 

व्हाट्सएप स्टेटस पर गर्लफ्रेंड का मंगलसूत्र पहने हुए फोटो भी लगा रखा था  
इससे गौरव की मां और उसकी बहन काफी नाराज थीं। गौरव की इस हरकत से परेशान गौरव की मां ऊषा देवी (50), पत्नी मुन्नू और बहन स्वाति (21) गुरुवार सुबह घर से लापता हो गईं। परिजनों और ग्रामीणों ने उनकी तलाश की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका।

 

दोनों गुरुवार से ही थीं लापता, खेत में पड़ी मिलीं लाशें
शनिवार सुबह करीब 10 बजे गांव की कुछ महिलाएं खेत से चारा लेने गईं थीं। तभी महिलाओं ने मुन्नू के खेत में ऊषा देवी और उसकी बेटी स्वाति को मृत अवस्था में पड़ा देखा। महिलाओं ने ऊषा देवी के परिजनों और गांव वालों को सूचना दी।

SONU 

जहरीला पदार्थ खाकर लगाया मौत को गले 
सूचना मिलने पर मृतका के परिजन और ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह ने बताया कि मां-बेटी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दोनों के लापता होने की कोई सूचना थाने पर नहीं दी गई है।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।