बिजनौर : धामपुर में SBD College के पूर्व प्रबंधक की अवैध पार्किंग पर प्रशासन ने लगाई सील, जल्द होगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

जनपद बिजनौर के धामपुर में एसबीडी महिला महाविद्यालय के प्रबंधक विजय कुमार अग्रवाल की निजी जमीन पर चल रही अवैध कार पार्किंग को राजस्व विभाग ने सील कर दिया है।
 | 
DHAMPUR
बिजनौर। तहसीन प्रशासन ने बंदूकिचयान में बड़ी कार्रवाई की है। यहां एसबीडी कॉलेज के पूर्व व्यवस्थापक विजय अग्रवाल द्वारा  विनयमित क्षेत्र  विभाग की बिना अनुमित के अवैध पार्किंग संचालित की जा रही थी। बताया जा रहा है कि उनके भाई ने जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत एसडीएम से की थी। वहीं, पूर्व व्यवस्थापक विजय अग्रवाल अन्य किसी धोखाधड़ी के मामले  में जेल में बंद हैं।READ ALSO:-बिजनौर: धामपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत, कार की टक्कर से खाई में गिरा ऑटो

 

जानकारी के अनुसार जिला बिजनौर के धामपुर के मोहल्ला बड़ी मंडी निवासी विनोद कुमार अग्रवाल ने पांच महीने पूर्व एसडीएम धामपुर से शिकायत में बताया था कि उनके भाई विजय कुमार जो एसबीडी कॉलेज के पूर्व व्यवस्थापक हैं उन्होंने हम सभी भाईयों की भूमि पर कब्जा करके अवैध रूप से पार्किंग संचालित की हुई है। शिकायत की जांच एसडीएम धामपुर ऋतु रानी द्वारा की जा रही थी।

 

धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद है विजय अग्रवाल

एसबीडी कॉलेज धामपुर के पूर्व व्यवस्थापक को बीते 26 अक्तूबर को किसी धोखाधड़ी के मामले में जेल भेजा गया था। जगह खाली होने पर  जिलाधिकारी के आदेश पर उपजिलाधकारी को कॉलेज का प्रशासक बनाया गया था। एसडीएम ऋतु रानी की जांच में विनयमित क्षेत्र द्वारा  बिना अनुमति पार्किंग संचालित होती मिली। जिसके बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई के आदेश दए। 

 

नायब तहसीलदार ने की सीलिंग की कार्रवाई

आदेश के बाद नायब तहसीलदार कपिल आजाद, विवेक तिवारी व राजकमल व नगर पालिका और विनियमित क्षेत्र के कर्मचारी  मौके पर पहुंचे। सभी वाहनों को बाहर निकलवाया गया। उसके बाद पार्किंग पर सीलिंग की कार्रवाई की। वहीं, बताया जल्द ही इसका ध्वस्तीकरण भी किया जाएगा। 

 KINATIC

जल्द ध्वस्तीकरण होगा

इस मामले में उपजिलाधिकारी रितु रानी के मुताबिक पार्किंग के नोटिस का समय पूरा हो गया था। इसके ध्वस्तीकरण के आदेश हैं लेकिन अभी सीलिंग की कार्रवाई की गई है। जल्द ही इस पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।