बिजनौर : ट्यूशन के बहाने बच्ची को ले गई नकाब पोश महिला, खुद को बता रही थी क्लास टीचर की बहन, कान से निकाली सोने की बाली, हुई फरार
बिजनौर के चांदपुर कस्बे में घूम रही नकाबपोश महिला ने एक बच्ची के कानों से सोने की बालियां छीन ली और फरार हो गई, पुलिस मामले की जांच कर रही है, युवती को ले जाते समय महिला की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
Aug 9, 2024, 15:25 IST
|
बिजनौर के चांदपुर में एक महिला द्वारा 8 साल की बच्ची से ठगी का मामला सामने आया है। नकाबपोश महिला बच्ची से सोने की बालियां छीनकर फरार हो गई, पुलिस मामले की जांच कर रही है, बच्ची को ले जाते समय महिला की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर महिला की पहचान करने की अपील की है। READ ALSO:-मनीष सिसोदिया को SC से मिली जमानत, 17 महीने से जेल में बंद थे, कोर्ट ने कहा-बिना ट्रायल के नहीं दी जा सकती सजा
बता दें कि चांदपुर कस्बे के मोहल्ला चाहसंग निवासी शानू की पत्नी के घर एक नकाबपोश महिला आई और बोली कि मैं आपकी बेटी के स्कूल टीचर की बहन हूं। मैं मुफ्त में ट्यूशन पढ़ाती हूं और गरीब लड़कियों को सरकारी कोर्स भी कराती हूं। महिला ने कहा कि आप मुझे जानते हो, आप बच्ची को मेरे साथ भेज दो। महिला ने शानू की पत्नी को सभी पड़ोसियों और रिश्तेदारों के नाम भी बताए और एक मोबाइल नंबर भी दिया। महिला की बात पर विश्वास करके शानू की पत्नी ने अपनी दस साल की बेटी को महिला के साथ भेज दिया।
@khabreelal_news बिजनौर के चांदपुर कस्बे में घूम रही नकाबपोश महिला ने एक बच्ची के कानों से सोने की बालियां छीन ली और फरार हो गई, पुलिस मामले की जांच कर रही है, युवती को ले जाते समय महिला की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। pic.twitter.com/dqVajuLiF2
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR (@vadhisth) August 9, 2024
बच्ची के जाने के दस मिनट बाद उसे एहसास हुआ कि उसने बच्ची को गलत महिला के साथ भेज दिया है। उसने यह बात पड़ोसियों को बताई और शोर सुनकर तुरंत बच्ची की तलाश शुरू की गई। पुलिस को भी सूचना दी गई और नगर इंचार्ज अजीत तोमर घटना स्थल पर पहुंचे।
पुलिस ने जांच शुरू की। महिला बच्ची को नगर की विभिन्न गलियों और मोहल्लों में ले गई और फिर मोहल्ला शाहचंदन में छोड़कर भाग गई और बच्ची के कानों से सोने की बालियां छीन लीं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।