बिजनौर : प्रेमी को पीटा और पहनाई जूतों की माला, शादी का झांसा देकर प्रेमिका ने बुलाया बिजनौर, लड़की के पिता समेत 4 के खिलाफ FIR

 पीड़ित की शिकायत के आधार पर लड़की के पिता समेत 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है। घटना नगीना क्षेत्र के गांव हरगांव चांदन की है। 
 | 
BIJNOR
बिजनौर में एक युवक को जूतों से पीटने और जूतों की माला पहनाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव आया था। जहां लड़की के परिजनों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद लड़की के परिजनों ने युवक की पिटाई कर दी। फिर उसे जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया।READ ALSO:-लोक अदालत 9 सितंबर को लगेगी, चालान माफ कराना है तो ऐसे कराएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

पीड़िता की शिकायत के आधार पर लड़की के पिता समेत 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है। घटना नगीना क्षेत्र के गांव हरगांव चांदन की है।

 


गले में जूतों की माला पहनाकर अपमानित किया
बिजनौर के मोहम्मदपुर देवमल निवासी एक युवक का हरगांव चादान की युवती से करीब एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। तीन दिन पहले वह अपनी प्रेमिका से मिलने नगीना गया था।

 वहां पर मौजूद एक युवक जूतों की माला उतार देता है। लेकिन परिजनों इस बात का विरोध करते हैं। और मारपीट करते हैं।

जब इसकी जानकारी लड़की के परिजनों को हुई तो वह कई लोगों के साथ नगीना पहुंच गए। उन्होंने युवक को पकड़ लिया और पहले उसकी जमकर पिटाई की।  इसके बाद उनके गले में जूतों की माला पहनाकर उन्हें अपमानित किया गया। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पीड़ित युवक बुधवार को नगीना थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस को लड़की के पिता समेत चार लोगों के खिलाफ शिकायत दी।

 whatsapp gif

गर्लफ्रेंड ने शादी की बात करने के लिए कॉल किया
तहरीर में युवक ने बताया कि दो सितंबर को नगीना की लड़की ने उसे शादी की बात करने के लिए नगीना तुलाराम होटल में बुलाया था। इसी दौरान किसी पुरानी बात को लेकर लड़की के परिजनों ने उसे रास्ते में रोक लिया। उनके गले में जूतों की माला डालकर अपमानित किया गया। इसके बाद पूरे इलाके का चघुमाया गया। उसे बुरी तरह पीटा और बंधक बना लिया।
monika

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।