बिजनौर : प्रेमी को पीटा और पहनाई जूतों की माला, शादी का झांसा देकर प्रेमिका ने बुलाया बिजनौर, लड़की के पिता समेत 4 के खिलाफ FIR
पीड़ित की शिकायत के आधार पर लड़की के पिता समेत 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है। घटना नगीना क्षेत्र के गांव हरगांव चांदन की है।
Sep 6, 2023, 20:45 IST
| 
बिजनौर में एक युवक को जूतों से पीटने और जूतों की माला पहनाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव आया था। जहां लड़की के परिजनों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद लड़की के परिजनों ने युवक की पिटाई कर दी। फिर उसे जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया।READ ALSO:-लोक अदालत 9 सितंबर को लगेगी, चालान माफ कराना है तो ऐसे कराएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
पीड़िता की शिकायत के आधार पर लड़की के पिता समेत 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है। घटना नगीना क्षेत्र के गांव हरगांव चांदन की है।
#BijnorPolice
— Bijnor Police (@bijnorpolice) September 6, 2023
थाना नगीना क्षेत्रान्तर्गत युवक के साथ मारपीट व अभद्रता करने के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी नगीना की बाइट।#UPPolice pic.twitter.com/phWFiiWBmw
गले में जूतों की माला पहनाकर अपमानित किया
बिजनौर के मोहम्मदपुर देवमल निवासी एक युवक का हरगांव चादान की युवती से करीब एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। तीन दिन पहले वह अपनी प्रेमिका से मिलने नगीना गया था।
जब इसकी जानकारी लड़की के परिजनों को हुई तो वह कई लोगों के साथ नगीना पहुंच गए। उन्होंने युवक को पकड़ लिया और पहले उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद उनके गले में जूतों की माला पहनाकर उन्हें अपमानित किया गया। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पीड़ित युवक बुधवार को नगीना थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस को लड़की के पिता समेत चार लोगों के खिलाफ शिकायत दी।
गर्लफ्रेंड ने शादी की बात करने के लिए कॉल किया
तहरीर में युवक ने बताया कि दो सितंबर को नगीना की लड़की ने उसे शादी की बात करने के लिए नगीना तुलाराम होटल में बुलाया था। इसी दौरान किसी पुरानी बात को लेकर लड़की के परिजनों ने उसे रास्ते में रोक लिया। उनके गले में जूतों की माला डालकर अपमानित किया गया। इसके बाद पूरे इलाके का चघुमाया गया। उसे बुरी तरह पीटा और बंधक बना लिया।
तहरीर में युवक ने बताया कि दो सितंबर को नगीना की लड़की ने उसे शादी की बात करने के लिए नगीना तुलाराम होटल में बुलाया था। इसी दौरान किसी पुरानी बात को लेकर लड़की के परिजनों ने उसे रास्ते में रोक लिया। उनके गले में जूतों की माला डालकर अपमानित किया गया। इसके बाद पूरे इलाके का चघुमाया गया। उसे बुरी तरह पीटा और बंधक बना लिया।
