लोक अदालत 9 सितंबर को लगेगी, चालान माफ कराना है तो ऐसे कराएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

लोक अदालत: अगर आप भी अपना चालान माफ या कम कराना चाहते हैं तो आपको जानकर खुशी होगी कि 9 सितंबर को लोक अदालत लगेगी। इसके लिए आप कैसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर अपना चालान माफ करा सकते हैं, यहां देखें पूरी प्रक्रिया। 
 | 
Traffic Challan
अगर आपने अभी तक अपने चालान का भुगतान नहीं किया है तो यह जानकारी आपके काम आएगी। 9 सितंबर यानी आज राष्ट्रीय लोक अदालत लगने जा रही है, अब आप आसानी से अपना चालान कम करवा सकेंगे या माफ करा सकेंगे। वैसे तो ज्यादातर लोग लोक अदालत के बारे में जानते हैं, लेकिन जो नहीं जानते उन्हें बता दें कि देश में लंबित मामलों को निपटाने के लिए लोक अदालत लगाई जाती है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए आप अपना ई-चालान कम करवा सकते हैं या माफ भी करा सकते हैं।

 

यहां हम आपको बताएंगे कि आप लोक अदालत के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे कर सकते हैं और लोक अदालत का लाभ कैसे उठा सकते हैं।

 

राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए पंजीकरण
  • इसके लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके लिए इस लिंक पर क्लिक करें- http://delhitrafficepolice.nic.in/notice/locadalat.
  • लोक अदालत के लिए ऑनलाइन बुकिंग 9 सितंबर से 49 घंटे पहले शुरू हो जाएगी। यानी आपको 9 सितंबर से 48 घंटे पहले इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसकी पूरी जानकारी आपको आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी। 
  • इसके बाद नोटिस डाउनलोड करें. ध्यान दें कि इस दौरान काटे गए चालान का निपटान 31 अगस्त 2023 तक किया जाएगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद नोटिस या चालान को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
  • इसके बाद जिस दिन लोक अदालत होगी उस दिन यह नोटिस लेकर कोर्ट जाएं। प्रिंटआउट पर समय और तारीख दोनों लिखी हुई है उसके अनुसार जाएं।
  • इसके बाद इस चालान को कोर्ट में मजिस्ट्रेट को दिखाएं, चालान देखने के बाद मजिस्ट्रेट अपना फैसला सुनाएगा। ध्यान रखें कि बिना नोटिस/चालान के आपका काम पूरा नहीं हो सकता। अगर आप अपना पेंडिंग चालान माफ या कम करवाना चाहते हैं तो नोटिस लेकर ही लोक अदालत में जाएं।

whatsapp gif

इस प्रक्रिया के जरिए आप अपने भारी भरकम चालान को कम या माफ कर पाएंगे। इसके लिए आपको बस ऊपर बताई गई प्रक्रिया का पालन करना होगा।

monika

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।