बिजनोर : जयन्त चौधरी ने कौशल महोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत में 3500 युवाओं के नियुक्ति पत्र वितरित किये....

केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर में आयोजित कौशल महोत्सव कार्यक्रम में 3500 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए। इस मौके पर उन्होंने एनकाउंटर को लेकर कहा कि यूपी पुलिस इतनी मजबूत होनी चाहिए कि अपराधियों में डर पैदा हो, वर्दी देखते ही अपराधी नीचे गिर जाएं, ताकि एनकाउंटर की जरूरत ही न पड़े।
 | 
BIJNOR
केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी मंगलवार को बिजनौर आए। जहां उन्होंने आईटीआई कॉलेज कौशल महोत्सव कार्यक्रम में 3500 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयंत ने कहा कि बिजनौर से सिर्फ दो खबरें छपी थीं- बाढ़ और तेंदुआ, अब कौशल महोत्सव बिजनौर कार्यक्रम की खबरें छपेंगी। READ ALSO:-उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर बोले जयंत चौधरी, कहा- वर्दी का डर इतना हो, एनकाउंटर की जरूरत ही नहीं पड़े

उन्होंने यह भी कहा कि पहले भी नौकरियां मिलती थीं लेकिन फीडबैक लेने के बाद सुधार के लिए चर्चा की गई, इंडस्ट्री से लोग आते हैं और कहते हैं कि हमें स्किल्ड मैनपावर नहीं मिल रही है। जनप्रतिनिधियों पर बच्चों को नौकरी देने का दबाव था। इसलिए हमने इसे व्यवस्थित करके इस व्यवस्था को बेहतर बनाया है। एक महीने के अंदर हमने रजिस्ट्रेशन खोला जिसमें 13000 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। उनके लिए 40 घंटे का कार्यक्रम बनाया गया। बच्चों को ट्रेनिंग दी गई। फिर कंपनी से लोगों को बुलाया गया। आज 3500 युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल चुके हैं। 

 


मीडिया से बात करते हुए कुशीनगर में नकली नोटों का कारोबार करते पकड़े गए सपा नेता रफी खान उर्फ ​​'बब्लू' पर उन्होंने कहा कि यह अपराध है, अपराध में जो भी शामिल होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। इसमें कोई शक नहीं है कि योगी जी का कानून गंभीरता से काम करता है। वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे एनकाउंटर पर सवाल उठाए जाने पर जयंत ने कहा कि एनकाउंटर एक कानूनी प्रक्रिया के तहत अपराध की जांच के बाद होते हैं।

 KINATIC

राजनीतिक लोगों को सोच समझकर और संभलकर बोलना चाहिए। उत्तर प्रदेश पुलिस इतनी मजबूत होनी चाहिए कि अपराधियों में डर हो, वर्दी देखते ही अपराधी नीचे गिर जाएं। ताकि एनकाउंटर की जरूरत ही न पड़े। उपचुनाव में रालोद को कितनी सीटें मिलेंगी के सवाल पर रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि एनडीए दस सीटों पर चुनाव लड़ेगा। रालोद को कितनी सीटें मिलेंगी इस पर जयंत ने मीडिया को कोई सीधा जवाब नहीं दिया।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।