बिजनौर : हिस्ट्रीशीटर ने मचाया उत्पात, पहले भागवत कथा मंडली पर फिर पुलिस पर किया पथराव; पीआरवी के तोड़े शीशे

बिजनौर के हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव चौनपुरी में सात दिन से भागवत कथा चल रही थी। सात दिवसीय भागवत कथा के समापन के बाद कथावाचक अपनी पत्नी और अन्य साथियों के साथ जा रहे थे। रास्ते में आरोपी हिस्ट्रीशीटर का घर पड़ता है। हिस्ट्रीशीटर किसी बात को लेकर भागवत कथा मंडली से विवाद करने लगा। झगड़े की सूचना पाकर पुलिस की पीआरवी टीम मौके पर पहुंची तो हिस्ट्रीशीटर ने गाड़ी पर भी पथराव कर दिया।
 | 
UP-12 PRV
बिजनौर के हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव चौनपुरी में सात दिन से भागवत कथा चल रही थी। यहां एक हिस्ट्रीशीटर ने सोमवार रात कानून व्यवस्था को पूरी तरह ताक पर रख दिया। भागवत कथा का समापन कर लौट रहे जत्थे पर युवकों ने पथराव कर दिया। विरोध करने पर आरोपी ने महिलाओं से मारपीट की। READ ALSO:-वंदे भारत एक्सप्रेस के नाश्ते में मिले कीड़े, मेरठ से लखनऊ जा रही थी ट्रेन, यात्री ने वीडियो शेयर कर कहा-3 पैकेट में निकले कीड़े, IRCTC से की शिकायत

 

सूचना पर पहुंची यूपी-112 की गाड़ी पर पथराव कर पुलिसकर्मियों से मारपीट की। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह थाने का हिस्ट्रीशीटर है। 

 

भागवत कथा का हुआ समापन हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव चौनपुरी में सात दिन से भागवत कथा चल रही थी। चांदपुर के गांव सैंदवार निवासी प्रशांत दत्त शर्मा अपनी पत्नी दीपिका व बेटी शिवानी समेत सात सदस्यों के साथ कथा वाचन कर रहे थे। 

 

सोमवार को भागवत कथा के समापन के बाद जत्था कार से घर जा रहा था। गांव पार करते समय हिस्ट्रीशीटर तरुण पुत्र जोगेंद्र का घर बीच में पड़ता है। किसी बात को लेकर आरोपियों ने उनकी कार पर पथराव कर दिया। विरोध करने पर तरुण ने दीपिका के साथ मारपीट कर दी।

 KINATIC

पीआरवी का शीशा तोड़ दिया
सूचना मिलने पर UP-112 की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। नशे में धुत आरोपियों ने पुलिस से हाथापाई की। पीआरवी का शीशा तोड़ दिया। पुलिसकर्मियों से मारपीट की। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोपी को पकड़ लिया गया। पीड़िता दीपिका की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मुकदमा भी दर्ज कर रही है।

 

सीओ चांदपुर राजेश सोलंकी ने बताया कि आरोपियों ने पहले कार सवारों से मारपीट की। फिर पुलिसकर्मियों से मारपीट की। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।