बिजनौर: बीच सड़क पर युवती और युवक के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा, प्रेमी को जड़े थप्पड़, धोखे का आरोप, वीडियो हुआ वायरल
रोडवेज बस अड्डे के पास हंगामे में फटे कपड़े, महिला ने प्रेमी पर लगाया दूसरी महिला से संबंध का आरोप
Apr 2, 2025, 21:35 IST
|

बिजनौर: बिजनौर रोडवेज बस अड्डे के पास बुधवार दोपहर एक हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब चंडीगढ़ की रहने वाली एक महिला ने बीच सड़क पर बुलेट सवार अपने प्रेमी को थप्पड़ों की बौछार कर दी। इस दौरान दोनों के बीच जमकर खींचतान हुई, जिसमें महिला और उसके प्रेमी के कपड़े भी फट गए। महिला का आरोप था कि बिजनौर निवासी उसके मुस्लिम प्रेमी ने उसे धोखा दिया है।READ ALSO:-मेरठ: लतीफपुर में जमानत पर छूटे युवक की गोली मारकर हत्या, पुरानी रंजिश में वारदात
प्रेमी की तलाश में चंडीगढ़ से बिजनौर आई थी महिला:
मिली जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ निवासी एक महिला की कुछ महीने पहले बिजनौर के मुस्लिम समाज के एक युवक से मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध गहरे हो गए। कुछ समय तक युवक चंडीगढ़ में रहा, लेकिन बाद में वह वापस बिजनौर आ गया। अपनी प्रेमी की तलाश में महिला मंगलवार को चंडीगढ़ से बिजनौर पहुंची थी।
रोडवेज बस अड्डे पर हुआ आमना-सामना:
महिला ने रात रोडवेज बस अड्डे पर ही गुजारी। बुधवार दोपहर जब उसका प्रेमी बुलेट पर सवार होकर रोडवेज बस अड्डे के पास पहुंचा, तो महिला उसे देखते ही गुस्से से आगबबूला हो गई। उसने तत्काल बीच सड़क पर ही अपने प्रेमी को पकड़ लिया और ताबड़तोड़ थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। महिला ने युवक का कॉलर भी पकड़ लिया और उसे कई थप्पड़ मारे।
हाथापाई में फटे कपड़े, लगा जाम:
सड़क पर इस तरह मारपीट होते देख आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे वहां जाम की स्थिति बन गई। हाथापाई के दौरान महिला और उसके प्रेमी दोनों के ही कपड़े फट गए। महिला ने चिल्लाते हुए बताया कि उसके प्रेमी के किसी अन्य महिला से भी संबंध हैं, जिसके कारण वह उसे धोखा देकर भाग आया है।
घबराए प्रेमी ने जोड़े हाथ, थाने जाने की बात:
अपनी पिटाई से घबराए हुए युवक ने कई बार महिला के सामने हाथ जोड़े और उससे शांत होने की विनती की। उसने महिला से थाने चलकर बात करने का भी आग्रह किया। आखिरकार, मौके पर मौजूद कुछ लोगों के समझाने पर महिला अपने प्रेमी की बुलेट पर सवार हो गई और थाने जाने की बात कहकर वहां से चली गई। महिला के साथ एक छोटी बच्ची भी थी, जिसे भी युवक अपनी बाइक पर बैठाकर ले गया।
कोतवाली में नहीं पहुंची शिकायत:
हालांकि, इस घटना के संबंध में बिजनौर कोतवाली के प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार शाम तक इस तरह की कोई भी शिकायत लेकर महिला या युवक कोतवाली नहीं पहुंचे थे। इसलिए पुलिस ने इस मामले में कोई आधिकारिक कार्रवाई शुरू नहीं की है। यह घटना बिजनौर शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।
