बिजनौर : अनाज व्यापारी ने बाइक पर सवार अपने दोस्तों से मरवाई थी गोली, कर्ज से बचने के लिए रची लूट की साजिश,

 | 
BIJNOR
बिजनौर के स्योहारा क्षेत्र में कर्ज से बचने के लिए एक फार्म के मालिक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर साजिश रची और खुद पर गोली चलवा ली। इसके बाद 4 लाख 80 हजार रुपये की लूट का शोर मचा दिया। पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच की तो मामला कुछ और ही निकला।  पुलिस ने आज घटना का खुलासा कर दिया। Read Also:-बिजनौर : मामा ने बेटों के साथ मिलकर भांजों को मारा चाकू, एक भांजे की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर

 

यह पूरा मामला बिजनौर जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र का है। सहसपुर के मोहल्ला अफगान निवासी 25 वर्षीय नाजिम पुत्र लियाकत सहसपुर में ही अपनी खेतीबाड़ी करता है। इस फार्म के जरिए वह गेहूं, धान और सरसों की खरीद-फरोख्त करते हैं। बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे नाजिम बाइक लेकर जा रहा था। नाजिम के मुताबिक उसके बैग में 4 लाख 80 हजार रुपये थे, जिसे वह किसी को देने जा रहा था। 

 


नाजिम का कहना है कि शाम छह बजे जब वह सहसपुर से ग्राम महमूदपुर रोड पर पहुंचा तो बाइक सवार कुछ लोग वहां पहुंचे और उसे रोक लिया। फिर उन्होंने उसे गोली मार दी और पैसे लूटकर वहां से भाग गये। नाजिम के हाथ में गोली लगी है। पुलिस ने नाजिम को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से नाजिम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस को घटना संदिग्ध लगी तो घटना की बारीकी से जांच की। वहीं आज पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि नाजिम पर जसपुर निवासी दानिश का 15 लाख रुपये बकाया है। 

 KINATIC

सख्ती से पूछताछ की गई सच तो उगल दिया 
दानिश काफी समय से अपने पैसों की मांग कर रहा था। लेकिन नाजिम पैसे देने में  आनाकानी कर रहा था। उधार लिए पैसे चुकाने से बचने के लिए नाजिम ने ही लूट की साजिश रची। इसमें नाजिम ने अपने दो और दोस्तों इंतजार और अजीम के साथ मिलकर यह योजना बनाई। नाजिम ने दोनों से 15 हजार रुपये तय किए। स्वाट सर्विस लांस और पुलिस टीम ने सहसपुर निवासी इंतजार पुत्र अलीजान और अजीम पुत्र हनीफ से पूछताछ की तो दोनों ने पूरी कहानी पुलिस को सच-सच बता दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।