बिजनौर : मामा ने बेटों के साथ मिलकर भांजों को मारा चाकू, एक भांजे की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर
बिजनौर में एक व्यक्ति ने अपने बेटों के साथ मिल कर भांजे पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। हत्या से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। उधर, बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा है और मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
May 16, 2024, 15:12 IST
|
बिजनौर के बेगावाला क्षेत्र में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक मामा और उसके बेटों ने अपने भांजों पर चाकुओं से हमला कर दिया। हमले में एक भांजे की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।READ ALSO:-मेरठ: आठ साल के मासूम बच्चे की हत्या कर शव खाली प्लॉट में फेंका, सिरफिरे शख्स ने मासूम की बहन से एकतरफा प्यार में करदी हत्या
दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना बुधवार देर शाम को बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के बेगवाला इलाके में हुई, जब गांव निवासी भूरा उम्र 27 वर्ष पुत्र इस्तेखार और उसका भाई जावेद उम्र 24 वर्ष पुत्र इस्तेखार अपने मामा से मिले। मामा इक़बाल और उनके बेटे का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि इकबाल और उसके बेटों ने दोनों भाइयों पर चाकुओं से हमला कर दिया।
जानलेवा हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने भूरे को मृत घोषित कर दिया, जबकि जावेद की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
भूरे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के परिजन अस्पताल में दहाड़े मारकर रो रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि भूरे की बहन की शादी चांदपुरी इलाके में हुई थी और इसी को लेकर विवाद चल रहा था, लड़की को भेजने या न भेजने को लेकर तीन दिन से विवाद चल रहा था, जिसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
इस मामले में एसपी सिटी संजीव वाजपेई का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मामा-भांजे के बीच झगड़ा हुआ है, जिसमें दो लोगों को चाकू मार दिया गया है। इलाज के दौरान एक की मौत हो गई है। अब तक यह बात सामने आई है जो मृतक है उसकी ममेरी बहन थी और ये लोग उसे ससुराल भेजना चाहते थे और वो उसे नहीं ले जा रहे थे। इसी बात पर अचानक दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। घायल शख्स का इलाज चल रहा है और दो लोगों को हिरासत में लिया गया है विधिक कार्यवाही की जा रही है।