बिजनौर : धामपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दो फरार

बिजनौर जनपद के धामपुर में पुलिस ने बीती रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डकैती की योजना बना रहे चार बदमाशों में से दो को गिरफ्तार कर लिया। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने पोशक नहर पटरी पर घेराबंदी की, जहां दो मोटरसाइकिलों पर चार बदमाश आ रहे थे।
 | 
DHAMPUR
बिजनौर जिले के थाना धामपुर क्षेत्र में पोशक नदी के पास आज रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश ब्रजेश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने बदमाश के एक अन्य साथी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाइक सवार दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। READ ALSO:-मेरठ : नकली नोटों के रैकेट का भंडाफोड़, एक कंपाउंडर समेत दो आरोपी गिरफ्तार, 10 हजार रुपये की नकली करेंसी बरामद

 

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश डकैती की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर दी। इसी दौरान राजा का ताजपुर की तरफ से दो बाइकों पर चार लोग अवैध हथियारों से लैस होकर आ रहे थे। पुलिस ने बाइक सवार संदिग्ध बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। मुठभेड़ में हरियाणा के पानीपत निवासी बदमाश बिजेंद्र कश्यप के पैर में गोली लग गई। 


 

पुलिस ने मौके से बदमाशों के पास से एक अवैध तमंचा, जिंदा और खाली कारतूस के साथ ही एक बाइक भी बरामद की है। फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं। 

 

पुलिस ने मौके से घायल बदमाश बिजेंद्र और उसके साथी विकेश कुमार निवासी अमीनाबाद, स्योहारा को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इनके दो साथी रोशन निवासी गांव नैंसीवाला और अरुण कुमार निवासी पाडली मांडू, थाना धामपुर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। 

 SONU

पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए बिजनौर अस्पताल में भर्ती कराया है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल का कहना है कि पूछताछ में पता चला कि बदमाश क्षेत्र के बैंकों और बाजारों में व्यापारियों की रेकी कर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। पकड़े गए बदमाशों के पास से दो तमंचे, कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ है। फिलहाल फरार दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।