बिजनौर: धामपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में गोली लगी, दो फरार, बच्चे के अपहरण का मास्टर माइंड बदमाश पकड़ा गया

बिजनौर धामपुर पुलिस और एसओजी सर्विलांस टीम ने मुठभेड़ में बच्चे के अपहरण के मास्टरमाइंड गौरव चौहान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 03 जिंदा कारतूस व 02 खोखे और 02 मोबाइल फोन और एक टाटा पंच गाड़ी बरामद हुई। साथ ही बच्चे का स्कूल बैग, किताबें, लंच बॉक्स और ड्रेस टाई भी बरामद हुई।
 | 
DHAMPUR
बिजनौर के धामपुर इलाके में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच उस समय मुठभेड़ हो गई, जब पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान जब पुलिस ने एक तेज रफ्तार कार को रोकने का प्रयास किया तो कार सवार बदमाशों ने कार को काफी तेजी से दौड़ाकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। Read also:-UP : गोंडा के बाद यूपी के अमरोहा में जोरदार धमाके के बाद मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनें प्रभावित

 

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें तीन बदमाशों में से एक के पैर में गोली लग गई, जबकि दो अज्ञात बदमाश मौके से भागने में सफल रहे। पकड़ा गया बदमाश गौरव चौहान है, जिसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर दो दिन पहले गांव के ही पांचवीं कक्षा के छात्र शशांक का अपहरण किया था। 

 

दरअसल देर रात बिजनौर के धामपुर में गोरा बादल चौकी के पास पोषक नहर पर पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जब पुलिस नहर के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने मुरादाबाद की और से तेज़ रफ़्तार से आ रही बिना नंबर प्लेट की टाटा पंच गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो गाड़ी में मौजूद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए गाड़ी को तेजी से नहर की पटरी पर मोड़ दिया। 

 ImageImage

इस दौरान बदमाश कार से उतरकर पुलिस पर फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी फायरिंग शुरू कर दी। अंधेरे का फायदा उठाकर दो बदमाश मौके से फरार हो गए। जबकि एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।  

 

पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया बदमाश धामपुर क्षेत्र के गांव मीमला का रहने वाला है। दो दिन पहले उसने अपने चचेरे भाई 11 वर्षीय शशांक का अपहरण कर लिया था। एएसपी ग्रामीण राम अर्ज के नेतृत्व में स्वाट टीम ने अपहृत बालक शशांक को गाजियाबाद के दुजाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया। 

 KINATIC

पुलिस जांच में पता चला कि अपहरण की साजिश रचने वाले गौरव को शेयर मार्केट में करीब 80 लाख रुपये का नुकसान हो गया था। इसके चलते गौरव ने अपने परिजनों के माध्यम से बालक शशांक के पिता आशुतोष चौहान से लाखों रुपये का कर्ज लिया था। कर्ज के एवज में साढ़े तीन बीघा जमीन गिरवी रखी थी। अब परिजन गौरव पर उक्त कर्ज चुकाने का दबाव बना रहे थे। इसी के चलते उसने अपहरण कर फिरौती वसूलने की साजिश रची।

 whatsapp gif

आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, 03 जिंदा कारतूस, 02 खोखे व 02 मोबाइल फोन तथा एक टाटा पंच गाड़ी बरामद की गई। साथ ही टाटा पंच गाड़ी से बच्चे का स्कूल बैग, किताबें, लंच बॉक्स व ड्रेस टाई भी बरामद की गई। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।