UP : गोंडा के बाद यूपी के अमरोहा में जोरदार धमाके के बाद मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनें प्रभावित
उत्तर प्रदश के अमरोहा में दिल्ली लखनऊ रेलवे लाइन पर मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतरे। मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जा रही थी मालगाड़ी। रेलवे ट्रैक पूरी तरीके से हुआ बाधित ट्रेनों को बीच में ही रोका गया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Updated: Jul 21, 2024, 00:32 IST
|
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में मुरादाबाद से दिल्ली आ रही एक मालगाड़ी पलट गई। इस हादसे में मालगाड़ी के 10 डिब्बे पलट गए। इनमें से दो डिब्बों में केमिकल भरा हुआ था जबकि 8 डिब्बे खाली थे। मालगाड़ी के पलटने से पहले जोरदार धमाका हुआ जिससे आस-पास के लोग डर गए। धमाके के बाद रेलवे ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।READ ALSO:-क्या अब उत्तर प्रदेश में बंद हो जाएंगे मैक्डोनाल्ड, बर्गर किंग और KFC? जानिए क्या है UP सरकार का नया आदेश
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जानकारी के मुताबिक, हादसा कल्याणपुरा रेलवे फाटक के पास हुआ। मालगाड़ी मुरादाबाद से दिल्ली जा रही थी। अभी तक किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। हादसे के बाद दिल्ली-लखनऊ रेलवे ट्रैक ठप हो गया। कई ट्रेनों को रास्ते में ही रोक दिया गया है। घटना के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, जब मालगाड़ी कल्याणपुरा रेलवे फाटक के पास से गुजर रही थी तो अचानक मालगाड़ी के कई डिब्बे पलट गए। मालगाड़ी के डिब्बे गिरते ही तेज आवाज हुई जिससे आस-पास रहने वाले लोग घबरा गए। स्थानीय लोगों ने जब तेज आवाज का कारण जानना चाहा तो देखा कि मालगाड़ी गिरी हुई है। देखते ही देखते मौके पर काफी लोग जमा हो गए। हालांकि बाद में रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और लोगों की भीड़ को हटाने का प्रयास किया जा रहा है।
इतने बड़े हादसे के बाद दिल्ली-लखनऊ रेल मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है। रेलवे दफ्तरों में अफरातफरी मची हुई है। इतनी बड़ी घटना के बाद भी रेलवे की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। फिलहाल स्थिति को सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं दिल्ली लखनऊ रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया जा रहा है। अमरोहा स्टेशन अधीक्षक सरदार सिंह ने बताया कि मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। जिससे ट्रैक पूरी तरह से उखड़ गया है। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।