बिजनौर : स्कूल में 12 वी छात्रा से दूसरे वर्ग के छात्र ने की छेड़छाड़, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया, जांच जारी....

उत्तर प्रदेश के बिजनौर शहर में एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 12वीं के छात्र ने क्लासरूम में साथी छात्रा का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की। छात्रा की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामला इसलिए गंभीर हो गया है क्योंकि आरोपी दूसरे वर्ग से ताल्लुक रखता है। फिलहाल छात्रा और आरोपी छात्र को स्कूल से निकाल दिया गया है।
 | 
THANA KOTWALI BIJNOR
उत्तर प्रदेश के बिजनौर शहर के एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल में इंटरमीडिएट की छात्रा से दूसरे समुदाय के छात्र द्वारा छेड़छाड़ के मामले में परिजनों की तहरीर पर शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। READ ALSO:-बिजनौर : चांदपुर में पूर्व BSP प्रत्याशी पर दुष्कर्म का आरोप, वीडियो बनाया, बार-बार किया शोषण, चार के खिलाफ केस दर्ज

 

दरअसल मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल का है। जहां 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा से दूसरे समुदाय के छात्र द्वारा छेड़छाड़ और उत्पीड़न का मामला शहर कोतवाली बिजनौर में दर्ज किया गया है। 

 

छात्रा की मां ने बताया कि उसकी बेटी शहर के एक स्कूल में 12वीं की छात्रा है। उसके साथ एक किशोर भी पढ़ता है। आरोप है कि वह स्कूल में आए दिन उसकी बेटी को मानसिक रूप से परेशान और प्रताड़ित करता है। 

छात्रा ने यह बात अपने घर बताई। उसके चाचा ने आरोपी को समझाया और उसके माता-पिता से भी शिकायत की। उन्होंने वादा किया कि ऐसा दोबारा नहीं होगा। इसके बाद भी आरोपी 9 सितंबर को क्लास में घुस आया और छात्रा का हाथ पकड़ लिया। उसने फोटो वायरल कर उसकी जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी। 

 

फिलहाल छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी के दूसरे का होने की वजह से भी मामला गंभीर हो गया है। फिलहाल छात्रा और आरोपी छात्र को स्कूल से निकाल दिया गया है।

 KINATIC

इस मामले में सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि शहर के डीपीएस स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा के अभिभावकों ने थाने में आकर तहरीर दी है और बताया है कि उनकी बेटी को उसी स्कूल में पढ़ने वाला छात्र फरहान परेशान कर रहा है। तहरीर के आधार पर शहर कोतवाली बिजनौर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरहान को हिरासत में ले लिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।