बिजनौर : स्कूल में 12 वी छात्रा से दूसरे वर्ग के छात्र ने की छेड़छाड़, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया, जांच जारी....
उत्तर प्रदेश के बिजनौर शहर में एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 12वीं के छात्र ने क्लासरूम में साथी छात्रा का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की। छात्रा की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामला इसलिए गंभीर हो गया है क्योंकि आरोपी दूसरे वर्ग से ताल्लुक रखता है। फिलहाल छात्रा और आरोपी छात्र को स्कूल से निकाल दिया गया है।
Updated: Sep 13, 2024, 16:44 IST
|
उत्तर प्रदेश के बिजनौर शहर के एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल में इंटरमीडिएट की छात्रा से दूसरे समुदाय के छात्र द्वारा छेड़छाड़ के मामले में परिजनों की तहरीर पर शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। READ ALSO:-बिजनौर : चांदपुर में पूर्व BSP प्रत्याशी पर दुष्कर्म का आरोप, वीडियो बनाया, बार-बार किया शोषण, चार के खिलाफ केस दर्ज
दरअसल मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल का है। जहां 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा से दूसरे समुदाय के छात्र द्वारा छेड़छाड़ और उत्पीड़न का मामला शहर कोतवाली बिजनौर में दर्ज किया गया है।
छात्रा की मां ने बताया कि उसकी बेटी शहर के एक स्कूल में 12वीं की छात्रा है। उसके साथ एक किशोर भी पढ़ता है। आरोप है कि वह स्कूल में आए दिन उसकी बेटी को मानसिक रूप से परेशान और प्रताड़ित करता है।
#BijnorPolice
— Bijnor Police (@bijnorpolice) September 12, 2024
थाना कोतवाली शहर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 876/24 धारा 74 बीएनएस व 7/8 पॉक्सो अधिनियम में स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही वैधानिक कार्यवाही के संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर, जनपद बिजनौर की बाइट।#UPPolice pic.twitter.com/l1T4mHEOqm
छात्रा ने यह बात अपने घर बताई। उसके चाचा ने आरोपी को समझाया और उसके माता-पिता से भी शिकायत की। उन्होंने वादा किया कि ऐसा दोबारा नहीं होगा। इसके बाद भी आरोपी 9 सितंबर को क्लास में घुस आया और छात्रा का हाथ पकड़ लिया। उसने फोटो वायरल कर उसकी जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी।
फिलहाल छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी के दूसरे का होने की वजह से भी मामला गंभीर हो गया है। फिलहाल छात्रा और आरोपी छात्र को स्कूल से निकाल दिया गया है।
इस मामले में सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि शहर के डीपीएस स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा के अभिभावकों ने थाने में आकर तहरीर दी है और बताया है कि उनकी बेटी को उसी स्कूल में पढ़ने वाला छात्र फरहान परेशान कर रहा है। तहरीर के आधार पर शहर कोतवाली बिजनौर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरहान को हिरासत में ले लिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।