बिजनौर : चांदपुर में पूर्व BSP प्रत्याशी पर दुष्कर्म का आरोप, वीडियो बनाया, बार-बार किया शोषण, चार के खिलाफ केस दर्ज
बिजनौर जिले के चांदपुर में पूर्व बसपा प्रत्याशी शकील हाशमी समेत तीन लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता का कहना है कि उसे इलाज के बहाने अस्पताल ले जाया गया और दुष्कर्म किया गया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी महिला से बार-बार दुष्कर्म करते रहे।
Sep 13, 2024, 16:08 IST
|
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पूर्व बीएसपी प्रत्याशी डॉ. शकील हाशमी समेत चार लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगा है। पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसे इलाज के बहाने अस्पताल ले जाया गया और दुष्कर्म किया गया। चारों नामजद लोगों में पूर्व बीएसपी प्रत्याशी का नाम भी शामिल है।READ ALSO:-बिजनौर : लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बिजली आपूर्ति बाधित, सड़कों पर भरा पानी; जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 8वी तक के स्कूलों में छुट्टी के दिए निर्देश
महिला ने आरोप लगाया कि पहले उसे नशे का इंजेक्शन देकर बेहोश किया गया और फिर उसका वीडियो बनाकर उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया गया। वहीं डॉ. शकील ने अपने ऊपर लगे आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि साजिश के तहत उसे फंसाया जा रहा है।
पीड़िता ने शिकायत कर लगाए आरोप
पास के गांव की रहने वाली पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि करीब चार महीने पहले जब वह बीमार हुई तो उसके घर आने-जाने वाले डॉ. वसीलुद्दीन ने उसे कहा कि वह उसे डॉ. शकील हाशमी के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाए। डॉ. वसीलुद्दीन ने उससे कहा कि उसके डॉ. शकील से बहुत अच्छे संबंध हैं और वह उसका इलाज डॉ. शकील से कराएगा।
पास के गांव की रहने वाली पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि करीब चार महीने पहले जब वह बीमार हुई तो उसके घर आने-जाने वाले डॉ. वसीलुद्दीन ने उसे कहा कि वह उसे डॉ. शकील हाशमी के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाए। डॉ. वसीलुद्दीन ने उससे कहा कि उसके डॉ. शकील से बहुत अच्छे संबंध हैं और वह उसका इलाज डॉ. शकील से कराएगा।
#BijnorPolice
— Bijnor Police (@bijnorpolice) September 12, 2024
थाना चाँदपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 459/24 धारा 64/123/115(2)/352/351(3)/61(2) बीएनएस में स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही वैधानिक कार्यवाही के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जनपद बिजनौर की बाइट ।#UPPolice pic.twitter.com/nuP0uwGbaX
पीड़िता के अनुसार जब वह अस्पताल पहुंची तो डॉक्टर वसीलुद्दीन और डॉक्टर शकील उसे एक कमरे में ले गए और नर्स से उसे एक इंजेक्शन लगवाया। इंजेक्शन लगने के बाद वह बेहोश हो गई। जब उसे होश आया तो उसे अपने शरीर में कुछ असामान्य महसूस हुआ और फिर उसे एहसास हुआ कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है।
वीडियो बनाने की धमकी देकर बार-बार शोषण
जब उसने डॉक्टर वसीलुद्दीन से इस बारे में पूछा तो उसने कहा कि उसने वीडियो बना लिया है और वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी है। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि डॉक्टर वसीलुद्दीन उसे बार-बार डॉक्टर शकील के अस्पताल ले गया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। डॉक्टर वसीलुद्दीन ने उसे धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो उसकी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी और वो कही की नहीं रहेगी।
जब उसने डॉक्टर वसीलुद्दीन से इस बारे में पूछा तो उसने कहा कि उसने वीडियो बना लिया है और वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी है। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि डॉक्टर वसीलुद्दीन उसे बार-बार डॉक्टर शकील के अस्पताल ले गया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। डॉक्टर वसीलुद्दीन ने उसे धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो उसकी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी और वो कही की नहीं रहेगी।
पीड़िता ने आगे बताया कि 10-15 दिन पहले डॉक्टर वसीलुद्दीन ने उसे फिर से फोन किया और कहा कि वह अस्पताल आ जाए, अगर वह नहीं आई तो वह उसकी पोल खोल देगा। डर के मारे वह दोपहर 12.30 बजे अस्पताल पहुंची। डॉ. वसीलुद्दीन और डॉ. शकील मौजूद थे। इसके बाद डॉ. वसीलुद्दीन उसे एक कमरे में ले गए और जबरन उसके कपड़े उतारकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
महिला ने बताया कि 19 जुलाई को जब उसने डॉ. वसीलुद्दीन के बेटे अजीम से शिकायत की तो उसके साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की गई। पीड़िता का कहना है कि इस साजिश में डॉ. वसीलुद्दीन, डॉ. शकील और तीन अन्य लोग शामिल हैं।
डॉ. शकील हाशमी ने खुद को निर्दोष बताया
डॉ. शकील हाशमी ने इन आरोपों को साजिशपूर्ण बताते हुए खुद को निर्दोष बताया। डॉ. शकील हाशमी का कहना है कि वह पीड़िता को जानते तक नहीं हैं और झूठे आरोप लगाकर उन्हें फंसाया जा रहा है।
डॉ. शकील हाशमी ने इन आरोपों को साजिशपूर्ण बताते हुए खुद को निर्दोष बताया। डॉ. शकील हाशमी का कहना है कि वह पीड़िता को जानते तक नहीं हैं और झूठे आरोप लगाकर उन्हें फंसाया जा रहा है।
पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।