बिजनौर : इंडियन ढाबे में देर रात पैसों के विवाद को लेकर जमकर मारपीट और कुर्सियां फेंकी गईं, वीडियो हो रहा वायरल
बिजनौर-नूरपुर रोड पर एक ढाबे पर लकड़ी ठेकेदारों के बीच पैसों के विवाद को लेकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर कुर्सियां से हमला कर दिया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
Updated: Oct 21, 2024, 16:42 IST
|
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में नूरपुर रोड स्थित इंडियन ढाबे पर शुक्रवार देर रात खाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मामूली कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी और एक दूसरे पर कुर्सियां से हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।READ ALSO:-बिजनौर : 'जालीदार टोपी' पहनकर मुस्लिम बस्ती में भीख मांग रहे थे दो हिंदू युवक, बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा;
ढाबे पर मारपीट और फेंकी कुर्सियां
शनिवार रात बिजनौर-मुरादाबाद हाईवे स्थित इंडियन ढाबे पर लकड़ी के ठेकेदारों ने पैसों के लेनदेन को लेकर गाली-गलौज और मारपीट की। कुर्सियां फेंकी गईं। खाना खा रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। पीड़ित की शिकायत के आधार पर सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। नगर के मोहल्ला चाहशीरी निवासी पवन कुमार का पुत्र रोहन ठाकुर अपने दोस्तों के साथ इंडियन ढाबे पर खाना खाने गया था।
#BijnorPolice
— Bijnor Police (@bijnorpolice) October 20, 2024
थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत नूरपुर रोड स्थित इंडियन ढाबे पर हुये झगडे से संबंधित वायरल वीडियो में स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर, जनपद बिजनौर की बाइट ।#UPPolice pic.twitter.com/ZCAOe2G2G2
ढाबे पर ये लोग मौजूद थे
ढाबे पर लकड़ी ठेकेदार इकबाल पुत्र जफर, शुहेब पुत्र इकबाल निवासी अफजलगढ़, रईस पुत्र अख्तर, अकरम पुत्र अख्तर, अनीस पुत्र अख्तर निवासी गांव इस्लामपुर लालू शादीपुर और असलम पुत्र निवासी मालीवाला थाना कोतवाली देहात पहले से मौजूद थे।
शनिवार रात 11 बजे दोनों पक्षों में पुराने लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई। मारपीट के दौरान इंडियन ढाबे पर कुर्सियां फेंकी गईं। लात-घूंसे भी चले। ढाबा मालिक ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत कराया। रोहन ठाकुर की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मारपीट की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है।