बिजनौर : गांगन नदी के पास मिला युवक का शव, सिर पर चोट के निशान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका....
बिजनौर के धामपुर क्षेत्र में शनिवार को गांगन नदी के पास एक युवक का शव मिला। युवक के सिर पर गहरे चोट के निशान देखकर साफ हो गया कि उसकी हत्या की गई है। मृतक की पहचान 17 वर्षीय अनमोल के रूप में हुई। वह शुक्रवार शाम से घर से लापता था। युवक का शव मिलने की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।
Updated: Nov 2, 2024, 20:01 IST
|
बिजनौर के धामपुर क्षेत्र में शनिवार को गांगन नदी के पास एक युवक का शव मिला। युवक के सिर पर गहरे चोट के निशान देखकर यह स्पष्ट हो गया कि उसकी हत्या की गई है। मृतक की पहचान 17 वर्षीय अनमोल के रूप में हुई। वह शुक्रवार शाम से घर से लापता था। युवक का शव मिलने की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। READ ALSO:-UP : साधु बनकर मुस्लिम युवक मांग रहे थे दक्षिणा, तीनों के मुख से सच्चाई सुन उड़े सबके होश....
धामपुर थाना क्षेत्र के गांव मटोरामान निवासी गुलाल सिंह का पुत्र अनमोल शुक्रवार शाम घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने पूरी रात उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। अंत में परिजनों ने पुलिस को उसके लापता होने की सूचना दी। सोमवार दोपहर डेढ़ किलोमीटर दूर गांगन नदी के पास अनमोल का शव मिलने की खबर से पूरा गांव दहल गया। शव मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
#BijnorPolice
— Bijnor Police (@bijnorpolice) November 2, 2024
थाना धामपुर क्षेत्रान्तर्गत गागन नदी में 17 वर्षीय लडके का शव मिलने पर स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, जनपद बिजनौर की बाइट । #UPPolice pic.twitter.com/D6Aj6iR0hi
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का निरीक्षण किया तथा सिर पर गंभीर चोट के निशान देखकर हत्या की आशंका जताई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। अनमोल की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि अनमोल का किसी से कोई विवाद नहीं था, इसलिए हत्या का कारण अज्ञात है।
इस संबंध में एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि यूपी-112 के माध्यम से थाना धामपुर पुलिस को युवक के लापता होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लापता युवक की तलाश शुरू कर दी थी। उसका शव गांगन नदी के पास मिला और सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, विधिक कार्रवाई की जा रही है।