बिजनौर : धामपुर में ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला, दर्दनाक मौत, 100 मीटर तक घसीटा, हादसे के बाद लगा लंबा जाम
Updated: Sep 10, 2024, 19:26 IST
|
खबरीलाल मीडिया संवाददाता अनिल कुमार शर्मा, धामपुर।उत्तर प्रदेश के बिजनौर के क़स्बा धामपुर क्षेत्र में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने एक साइकिल सवार को बुरी तरह कुचल दिया। हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।READ ALSO:-बिजनौर : शेरकोट के गांव तिपरजोत में मंदिर का पुजारी बनकर रह रहा था मुस्लिम युवक सनव्वर हुसैन, ऐसे हुआ खुलासा
घटना धामपुर थाना क्षेत्र के शेरकोट-कालागढ़ रोड नैनीताल बैंक के सामने हुई। पंजाब से हल्द्वानी की ओर जा रहे एक ट्रक ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद ट्रक साइकिल सवार को करीब 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। हादसा इतना भयानक था कि साइकिल सवार के चीथड़े उड़ गए।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले चालक को किया गिरफ्तार
हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक को भी हिरासत में ले लिया, और कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी। स्थानीय लोगों और पुलिस के मुताबिक ट्रक चालक की लापरवाही के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ है।
हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक को भी हिरासत में ले लिया, और कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी। स्थानीय लोगों और पुलिस के मुताबिक ट्रक चालक की लापरवाही के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ है।