बिजनौर : शेरकोट के गांव तिपरजोत में मंदिर का पुजारी बनकर रह रहा था मुस्लिम युवक सनव्वर हुसैन, ऐसे हुआ खुलासा
उत्तर प्रदेश के बिजनौर के शेरकोट कस्बे के तिपरजोत गांव में हिंदू बनकर मंदिर में पुजारी का काम कर रहे सनवर हुसैन को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इसके पीछे उसका मकसद क्या था।
Sep 10, 2024, 18:55 IST
|
खबरीलाल मीडिया संवाददाता अनिल कुमार शर्मा, धामपुर।उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के क़स्बा शेरकोट क्षेत्र के गांव तिपरजोत में पुजारी बनकर काम कर रहे एक मुस्लिम व्यक्ति का ग्रामीणों ने पर्दाफाश कर दिया। मंदिर में पुजारी शिवमनाथ के नाम से सनवर हुसैन पुजारी बन कर रह रहा था। जब लोगों ने उसकी आईडी देखी तो सभी लोग हैरान रह गए। READ ALSO:-बिजनौर : ट्यूबवेल के कुए से आ रही थी डरावनी आवाजे, ग्रामीणों ने देखा तो घबरा कर उड़े होश, बचाव के लिए बुलाई गई टीम
गांव के प्रधान नत्थू सिंह, बंटी, मेघराज सिंह, चमन सिंह, गोलू, रामौतार सिंह आदि ने बताया कि पुजारी शिवमनाथ पिछले छह महीने से भगवा वस्त्र पहनकर उनके गांव के शिव मंदिर में रह रहा था। पिछले दिनों ग्रामीणों को उस पर शक हुआ तो ग्रामीणों ने उससे आईडी दिखाने को कहा। पहले तो वह टालमटोल करता रहा, लेकिन जब ग्रामीणों ने सख्ती की तो आधार कार्ड पर उसका नाम सनवर हुसैन पुत्र अफसर अली लिखा हुआ था। यह देखकर ग्रामीण हैरान रह गए। सूचना मिलने पर सोमवार देर शाम पुलिस गांव पहुंची और उसे गिरफ्तार कर थाने ले गई।
#BijnorPolice
— Bijnor Police (@bijnorpolice) September 10, 2024
थाना शेरकोट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तिपरजोत से संबंधित प्रकरण के संबंध में क्षेत्राधिकारी अफजलगढ जनपद बिजनौर की बाइट ।#UPPolice pic.twitter.com/DOy54j8i9w
नगीना समेत कई स्थानों पर मंदिरों में रह चुका है अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि अब तक की जांच में आरोपी ने बताया है कि वह रामपुर जिले के थाना स्वार के गांव मसवासी निवासी सनवर हुसैन पुत्र अफसर अली है। उसका कहना है कि वर्ष 2018 में उसने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया था।
वह नगीना समेत कई स्थानों पर मंदिरों में रह चुका है। वह छह माह से इस मंदिर में पुजारी बनकर रह रहा था। उसके पास से मिले आधार कार्ड में उसका नाम सनवर हुसैन, पिता का नाम अफसर अली, पता कुंडा, जिला ऊधमसिंह नगर उत्तराखंड लिखा है। पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि पुजारी बने सनवर हुसैन के पास से कई ऐसे फोटो मिले हैं, जिसमें कभी वह मजार पर खड़ा होकर प्रार्थना कर रहा है। तो कभी भगवा वस्त्र पहनकर मंदिरों में काम करता नजर आ रहा है। आरोपी इससे पहले गांव नागरपुर खड़कासेन और नगीना क्षेत्र के कई मंदिरों में पुजारी बनकर रह चुका है।
मंदिर में पुजारी का काम नहीं करने देंगे: ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि अगर आरोपी हिंदू बनकर रहता है तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन वे उसे इस तरह मंदिर में पुजारी का काम नहीं करने देंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर आरोपी हिंदू बनकर रहता है तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन वे उसे इस तरह मंदिर में पुजारी का काम नहीं करने देंगे।