बिजनौर : बिजली विभाग का गजब कारनामा, जीवित कर्मचारी को दिखाया मृत, अब खुद को जिंदा साबित करने में लगा संविदा कर्मी...
Updated: Jul 18, 2024, 13:42 IST
|
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के चांदपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बिजली विभाग के एक जीवित कर्मचारी को मृत दिखाकर उसके घर पर मृत्यु के बाद बकाया भुगतान के लिए पत्र भेज दिया गया। लापरवाही की पराकाष्ठा यह है कि पत्र पर अधिकृत अधिकारी के हस्ताक्षर भी हैं। जीवित संविदा कर्मचारी को यह जानकर सदमा लगा कि वह मर चुका है, इसलिए वह खुद को जीवित दिखाने के लिए अधिकारियों के समक्ष पहुंच गया, जहां उसे फिलहाल जांच का आश्वासन मिला है।READ ALSO:-Muzaffarnagar : कांवड़ यात्रा पर पुलिस का फरमान..कांवड़ मार्ग में 'सभी 'होटल-ढाबे-ठेले लिखें मालिकों व संचालकों के नाम...नहीं होगी कोई उलझन'
@khabreelal_news बिजनौर: बिजली विभाग का गजब कारनामा, जीवित कर्मचारी को दिखाया मृत, अब खुद को जिंदा साबित करने में लगा संविदा कर्मी... pic.twitter.com/X3I5VOUSvi
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR (@vadhisth) July 18, 2024
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के चांदपुर नगर के मोहल्ला चिम्मन निवासी अनीस अहमद पुत्र अहमद वाहिद चांदपुर नगर स्थित 33/11 प्रथम पर संविदा कर्मी के पद पर तैनात है। अनीस अहमद ने बताया कि ठीक होने के बाद वह 4 जुलाई 2024 को अपनी ड्यूटी पर चला गया था। लापरवाही का आलम देखिए कि ड्यूटी ज्वाइन करने के साथ ही अनीस ने जून माह का मानदेय दिलाने के लिए विभाग में सुपरवाइजर नीरज यादव को प्रार्थना पत्र भी दे दिया।
इसके बाद अनीस की पत्नी कैसर जहां को एक पत्र जारी किया गया, जिसमें अनीस को मृत दिखाया गया और उनसे मृतक संविदा कर्मी अनीस के मरणोपरांत देयकों के भुगतान के लिए आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने का अनुरोध भी किया गया। संबंधित पत्र अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता शाहवर अंसारी द्वारा जारी किया गया। पत्र देखते ही जीवित अनीस अहमद के पैरों तले जमीन खिसक गई और वह तुरंत खुद को जीवित दिखाने के लिए विभाग की ओर दौड़ पड़ा। कर्मचारी को जीवित देख विभाग में हड़कंप मच गया।