बिजनौर : गुलदार के बाद अब हाथियों के झुंड का आतंक, कई बिगाह फसल को हाथियों के झुंड ने किया नष्ट, शिकायत पर भी वन विभाग नही की कोई कार्रवाई....
Jul 6, 2024, 20:00 IST
|
तेंदुए के आतंक से परेशान बिजनौर के लोगों को अभी तेंदुए से कुछ राहत मिली ही थी। अब हाथियों के झुंड ने किसानों की फसलों को रौंदना शुरू कर दिया है। हाथियों के झुंड ने कई बीघा फसलें नष्ट कर दी। जिसको लेकर किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने खेतों पर पहुंचकर विरोध जताया है।READ ALSO:-मेरठ: इस बार कांवड़ यात्रा में दिखेगा तिरंगा, पूरे कांवड़ मार्ग में सीसीटीवी से कंट्रोल, हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा; मुख्य सचिव और DGP ने की बैठक.....
गौरतलब है कि बिजनौर जिले में पिछले 2 सालों से तेंदुए का बहुत आतंक था। तेंदुए मवेशियों से लेकर इंसानों तक को अपना शिकार बना चुके हैं। तेंदुए के आतंक के चलते किसान अपने खेतों पर जाने से भी कतराने लगे हैं। लेकिन इसी बीच किसानों पर एक और आफत आ गई है। बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव इनायतपुर के जंगल में हाथियों के झुंड ने किसानों की कई बीघा गन्ने की फसल नष्ट कर दी है।
@khabreelal_news बिजनौर : गुलदार के बाद अब हाथियों के झुंड का आतंक, कई बिगाह फसल को हाथियों के झुंड ने किया नष्ट, शिकायत पर भी वन विभाग नही की कोई कार्रवाई pic.twitter.com/13XX3iZvAs
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR (@vadhisth) July 6, 2024
किसानों का आरोप है कि इस संबंध में कई बार किसानों ने वन विभाग से शिकायत भी की है। लेकिन वन विभाग ने किसानों की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की है। हालात ये हैं कि हर दिन हाथियों का झुंड किसानों की कई बीघा फसल बर्बाद कर रहा है। इस वजह से किसानों को अपने बच्चों की स्कूल फीस भरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल किसान यूनियन के कई कार्यकर्ता खेतों पर पहुंच गए हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।